Bade Miyan Chote Miyan movie: अजय ने मार लिया मैदान-भा गई रियल स्टोरी

Maidaan movie: बीएमसीएम के एक्टशन लगे बिल्कुल वास्तविक

Bade Miyan Chote Miyan movie: अजय ने मार लिया मैदान-भा गई रियल स्टोरी

Vijay singh

Ananya soch: Bade Miyan Chote Miyan movie

अनन्य सोच। Maidaan movie review: जयपुराइट्स के लिए ईद और गणगौर का त्योहार फिल्मी सफर भी लेकर आया और मैदान के साथ बड़े मियां-छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan) सिनेमा घरों में पहुंची. मैदान (Maidaan movie) ने युवाओं के साथ इमोशनल इंडिया को आकर्षित किया और अजय देवगन (ajay devgan) की एक्टिंग एक बार फिर हर दिल को छू गई. 

वहीं मूवी की सिनेमेटोग्राफी भी खास रही, जिसने Maidaan के मैदान को बखूबी दर्शाया तो कहानी रियल स्टोरी से लेने के कारण लोगों को भा गई. 

वहीं Bade Miyan Chote Miyan movie एक एक्शन मूवी के रूप सामने आई, जिसमें देश भक्ति को दर्शाया गया। अक्षय-टाइगर की जोड़ी खास रही. 

-बायोपिक-रियल स्टोरी ने फिर किया प्रभावित:

अजय देवगन की फिल्म मैदान फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम पर बेस्ड हैं, जो गंभीर बीमारी से ग्रस्त होने के बाद भी अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल होते हैं. सैयद अब्दुल रहीम ने भारत में फुटबॉल के खेल को ऊंचाई पर ले गए थे. चूंकि मैदान अब सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, ऐसे में दर्शक सोशल मीडिया के जरिए अजय देवगन की फिल्म के बारे में बता रहे हैं.

-लड़कों से कराया जबरदस्त काम:

मैदान में डायरेक्टर ने जबरदस्त काम किया और लड़कों से कराया है. अजय देवगन की एक्टिंग तो परफेक्ट है ही, लेकिन जिन लड़कों ने फुटबॉल टीम जोश दिखाया उनकी एक्टिंग भी अच्छी रही है, जिसे डायरेक्टर ने निखारा है. 

मैदान का सैकंड हाफ ही शानदार है, जिसमें मैच को मैदान में शूट करना खास रहा। इस दौरान इफेक्ट्स भी देखने को मिले. 

-सोशल मीडिया पर दिए रिव्यू:

बड़े मियां-छोटे मियां का फर्स्ट डे शो देखकर आए फैंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिव्यू दिए। उन्होंने बताया, कि फिल्म को फास्ट किया गया है और अक्षय-टाइगर का एक्शन अच्छा है. दोनों ही फिट दिखाई दिए हैं, जिससे उनके स्टंट रियल लगे.