जयपुर में 18 मई को होंगे इस ब्यूटी पेजेंट के ऑडिशन.. पूरी जानकारी के लिए क्लिक करे लिंक पर

जयपुर में 18 मई को होंगे इस ब्यूटी पेजेंट के ऑडिशन.. पूरी जानकारी के लिए क्लिक करे लिंक पर

Ananya soch: beauty pageant miss rajasthan

अनन्य सोच। miss rajasthan last audition: फ्यूजन ग्रुप की ओर से आयोजित ब्यूटी पेजेंट मिस राजस्थान के 27वे संस्करण के लास्ट ऑडिशन जयपुर के एक होटल में 18 मई को  सुबह 10 बजे से होंगे. मिस राजस्थान के आयोजक योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने बताया मिस राजस्थान में राजस्थान ओरिजिन 17 से 28 वर्ष की 5.3 फीट मिनिमम हाइट की गर्ल्स पार्टिसिपेट कर पाएंगी. साथ ही ऑनलाइन व ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन करवा के भी गर्ल्स ऑडिशन दे पाएंगी. गौरतलब है कि मिस राजस्थान की टॉप फाइनलिस्ट को फ्री ऑफ कॉस्ट एक महीने की ग्रूमिंग ट्रेनिंग दी जाती है, जिससे वे नेशनल  व इंटरनेशनल लेवल पर जाकर राजस्थान का नाम रोशन कर सके. आयोजक योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने बताया राजस्थान में फ्यूजन ग्रुप ऐसा प्लेटफॉर्म है जोकि स्टेट के बाद नेशनल व उसके बाद इंटरनेशनल लेवल पर भेजता है. साथ ही म्यूजिक वीडियो, एड फिल्मस, टी वी सीरियल्स, ओटीटी प्लेटफॉर्म, बॉलीवुड फिल्म्स पर भी गर्ल्स को मौके दिलवाता है. लास्ट ऑडिशन के बाद इंटरव्यू राउंड का आयोजन किया जाएगा.