Jaipur Literature Festival 2024: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2024 ने जारी की वक्ताओं दूसरी सूची

Jaipur Literature Festival 2024: फेस्टिवल में शामिल होंगे यूएई में भारत के भूतपूर्व राजदूत नवदीप सूरी

Jaipur Literature Festival 2024: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2024 ने जारी की वक्ताओं दूसरी सूची

Ananya soch: Jaipur Literature Festival 2024

अनन्य सोच, जयपुर। Jaipur Literature Festival 2024: आइकोनिक जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (Jaipur Literature Festival 2024) ने अपने 17वें संस्करण में शामिल होने वाले वक्ताओं की दूसरी लिस्ट की घोषणा की. फेस्टिवल का आयोजन 1-5 फरवरी को होटल क्लार्क्स आमेर, जयपुर में किया जाएगा. लिस्ट में शामिल वक्ताओं से पता चलता है कि प्रत्येक वर्ष की तरह फेस्टिवल में इस साल भी विश्व-विख्यात लेखक, चिंतक, विचारक, यथार्थवादी, विद्वतजनअपने विचारों से श्रोताओं का दिल जीत लेंगे.

25 वक्ताओं की दूसरी सूची में विविध क्षेत्रों के शानदार वक्ता शामिल हैं. कवि, अनुवादक, विद्वान् और लाइकब्लड ऑन द बिटन टंग: दिल्ली पॉयम्स और हाउमेनीकंट्रीजडज द इंडसक्रॉस के लेखक अखिल कात्याल, अकादमिक और द राईट टू सेक्स की लेखिका अमियाश्रीनिवासन, तिब्बत और हिमालय में बौद्धिक परम्परा के विद्वान और द लाइफ ऑफ़ मिलारेपा के लेखक एंड्रूकुइंतमन, साहित्य अकादमी सम्मान से सम्मानित भारत की प्रसिद्ध कवयित्री अरुंधती सुब्रमण्यम, कॉपीराइटर, क्रिएटिव डायरेक्टर और लेसन इन कैमिस्ट्रीकी लेखिका बोनी गार्मुस, द पैलेसऑफ़ इल्यूजन, द फारेस्ट ऑफ़bएनचांटमेंट, द लास्टक्वीन और इंडिपेंडेंस जैसी कामयाब किताबों की लेखिका चित्रा बनर्जी दिवाकरुनी, बुकर प्राइज से सम्मानित उपन्यासकार और नाटककार डमोंगल्गुत, ऑरेंज अवार्ड से सम्मानित लेखिका, पत्रकार और समीक्षक डायना एवांस,

शायर, गीतकार और पटकथा लेखक गुलज़ार जो 100 से भी अधिक किताबें लिख चुके हैं.

लिस्ट में शामिल अन्य वक्ता हैं-

पुलित्जर प्राइज से सम्मानित और ट्रस्ट एंड इन द डिस्टेंस के लेखक हेर्ननडिअज़, पुलित्ज़ रप्राइज से सम्मानित जीवनीकार, पत्रकार और अमेरिकन प्रोमिथेउस: द ट्रंफ एंड ट्रेजेडी ऑफ़जे. रोबर्ट ओपेन्हाईमर के लेखक केयबर्ड, पत्रकार, कला समीक्षक और इंटीमेसिस की लेखिका कैटीकितामुरा, भूटानी अभिनेता, मॉडल और द हिडनरेनबो के लेखक केलीदोरजी, ब्रिटिश म्यूजियम क्यूरेटर, कला इतिहासकार और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में फिट्ज़विलियम म्यूजियम के डायरेक्टर लुके सिसों, सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया के भूतपूर्व जज और सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ फिजी के जज जस्टिस मदन बी.लोकुर, ऑस्ट्रेलिया के 29वें प्रधानमंत्री, भूतपूर्व राजनेता और बिजनेसमैन माल्कोल्मटर्नबुलAC, टेलीविज़न प्रेजेंटर, अदाकारा और फ्रॉममाय किचन टूयोर्स की लेखिका मारियागोरेत्ति, अकादमिक और द एनोटेटेडमिसेजडेलोवे की लेखिका मेर्वेएमरे. 

फेस्टिवल में शामिल होंगे यूएई में भारत के भूतपूर्व राजदूत नवदीप सूरी, पुलित्ज़र पुरस्कार और जॉर्ज पोलक अवार्ड से सम्मानित पत्रकार रॉजरकोहेन, ग्राफिक नॉवेलिस्ट, आर्टिस्ट और फिल्म मेकरसारनाथ बनर्जी, डाउनविदपुअरकी पुरस्कृत लेखिका शुमोनासिन्हा, अकादमिक और द रीपर्सगार्डन और टैकी’सरिवोल्ट के लेखक विन्सेंटब्राउन, लेखक, संपादक और नाटककार विवेक शानभाग, जर्मनी में पैदा हुए अमेरिकी राजनीतिक वैज्ञानिक और लेखक यस्चामौंक.