श्रेया अरोड़ा ने जीता मिस एंड लिपी ने मिसेज़ प्राइड ऑफ राजस्थान का ताज
 
                                Ananya soch: Shreya Arora won the title of Miss and Lipi won the title of Mrs. Pride of Rajasthan
अनन्य सोच। वंशिका आर्ट्स एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी की ओर से दो दिवसीय फैशन फेस्टिवल 2025 के तहत मिस एंड मिसेज़ प्राइड ऑफ राजस्थान सीजन 3 और राजस्थान प्राइड अवॉर्ड्स का आयोजन हुआ, जिसमें मिस कैटेगरी में श्रेया अरोड़ा और मिसेज कैटेगरी में लिपी पांडे विनर रही. फाउंडर और आयोजक पूजा मक्कड़ ने बताया कि जूरी की भूमिका में मिस प्राइड ऑफ राजस्थान 2023 दिशा कुमावत, मिसेज़ प्राइड ऑफ राजस्थान 2023 दलजीत परसीजा, मॉडल ऐश्वर्या नौटियाल और मॉडल दीपांशी तिवारी रही. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कैंसर सर्वाइवर द्वारा रैंप वॉक रही. कार्यक्रम की कला और सांस्कृतिक हेड डॉ. रश्मि अरोड़ा ने बताया कि राजस्थान प्राइड अवॉर्ड्स में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 21 हस्तियों को सम्मानित किया.
 
                         ananya
                                    ananya                                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
            