Program ‘Golden Songs and Some Memories’: बेला सुलाखे, मधुरा दातार और श्याम राज जीवंत करेंगे बॉलीवुड का गोल्डन एरा

Program Golden Songs and Some Memories: बिड़ला ऑडिटोरियम में 17 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रम ‘सुनहरे गीत और कुछ यादें’ में करेंके शिरकत

Program ‘Golden Songs and Some Memories’: बेला सुलाखे, मधुरा दातार और श्याम राज जीवंत करेंगे बॉलीवुड का गोल्डन एरा

Ananya soch: Program Golden Songs and Some Memories

अनन्य सोच, जयपुर। Program Golden Songs and Some Memories: शहर में बॉलीवुड के गीतों से सराबोर ‘सुनहरे गीत और कुछ यादें’ कार्यक्रम (Program Golden Songs and Some Memories) आयोजित किया जाएगा.

Madhura datar

इस कार्यक्रम में बॉलीवुड गोलडन एरा के तीन मशहूर कलाकार ,प्लेबैक सिंगर बेला सुलाखे, प्लेबैक सिंगर मधुरा दातार और संगीतकार सैक्सोफोनिस्ट श्याम राज प्रस्तुति देंगे. ये कार्यक्रम संकल्प कल्चरल सोसायटी की ओर से बिड़ला ऑडिटोरियम रविवार 17 दिसंबर को शाम 6.15 बजे से आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम संयोजक राजेश शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुंबई के इन कलाकारों के अलावा जयपुर के राजेश शर्मा ,जया शर्मा, राजश्री सेमंत, जय शर्मा,  अनिल शर्मा, किशोर सरावगी, सतीश जैन, डॉ. साकेत माथुर ,हेमंत सोंखिया और सरिता काला भी कई सुपर हिट गीत पेश करेंगे.

Bela sulakhe

अमर गायक किशोर कुमार के साथ कई मंचीय कार्यक्रम दे चुकीं बेला सुलाखे को किशोर कुमार ‘हमारी छोटी लता’ कहकर पुकारते थे. इसी तरह आशा भोंसले के गीतों को गाने में दक्ष मधुरा दातार बॉलीवुड में ‘प्रति आशा’ के नाम से जानी जाती हैं. इसके अलावा सैक्सोफोन वादक श्याम राज ने लक्ष्मी कांत प्यारे लाल, राजेश रोशन, आर.डी. बर्मन, आनंद मिलिंद, नदीम श्रवण, अदनान सामइ, बप्पी लाहिड़ी जैसे संगीतकारों के कई सुपर हिट गीतों में सैक्साफोन वादन कर पहचान कायम की है. कार्यक्रम में श्याम राज को उनके अपूर्व योगदान के लिए ‘भक्त शिरोमणि मीरा बाई’ सम्मान से सम्मानित जाएगा.

Shyam raj

कार्यक्रम की क्रिएटिव डायरेक्टर जया शर्मा ने बताया कि 2010 में स्थापित संकल्प कल्चरल सोसायटी का ये 55 वां संगीतोत्सव है। इस कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क निमंत्रण पत्रों के जरिए होगा.