सवा पॉच सौ करोड़ रूपये से जयपुर का होगा विकास
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा के नेतत्व में जयपुर विकास प्राधिकरण जयपुर शहर के सुनियोजित एवं सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है पीडब्ल्यूसी बैठक गोविन्द देव जी मंदिर का किया जायेगा विकास चमकेंगी शहर की सड़कें सेक्टर-मिसिंग लिंक सड़कों का किया जायेगा निर्माण ओटीएस चौराहे के समीप हाईलेवल ब्रिज किया जायेगा चौड़ा आमजन को मिलेगी ट्रेफिक जाम से राहत सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में किया जायेगा सड़क सुधार जेडीए द्वारा अनुमोदित योजनाओं में आन्तरिक/बाहरी सड़कों का किया जायेगा नवीनीकरण एवं सुदृढीकरण

Ananya soch
अनन्य सोच। जयपुर विकास आयुक्त आनन्दी की अध्यक्षता में गुरूवार को मंथन सभागार में पीडब्ल्यूसी की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में 526.00 करोड़ रूपये के कार्य स्वीकृत किये गए. बैठक में विद्या आश्रम स्कूल-दैनिक भास्कर ऑफिस के पास स्थित हाईलेवल ब्रिज की चौड़ाईकरण कार्य के लिए 40.17 करोड़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई. गोविन्द देव जी मंदिर के पर्यटन विकास कार्य के लिए 5.50 करोड़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई.
जयपुर रेल्वे स्टेशन बनीपार्क के द्वितीय प्रवेश द्वार को रेल्वे लाईन होते हुए जयपुर रेल्वे स्टेशन (हसनपुरा चौराहा) के लिए राम मंदिर (बनीपार्क) से एलसी-225 (जयपुर यार्ड) के स्थान पर तीन लेन आरओबी के जीएडी का अनुमोदन किया गया. जोन-4 में बी-2 बाईपास मेट्रो एन्कलेव योजना में विभिन्न विकास कार्याें हेतु 5.05 करोड़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई. सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न आन्तरिक सड़कों हेतु 6.50 करोड़ रूपये की कार्याेत्तर प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई. सूरजमल सर्किल से मुहाना मंडी गेट नं.-3 तक इॅस्कान मंदिर रोड के दोनों ओर स्टील रेलिंग एवं इन्टरलोकिंग टाईल्स लगाने के कार्य हेतु 3.91 करोड़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई. जोन-8 में 2009 से पूर्व अनुमोदित निजी खातेदारी योजनाओं में आन्तरिक सड़कों (दर संविदा) हेतु 5.07 करोड़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई. जोन-9 में जेडीए से अनुमोदित विभिन्न सहकारी समिति की योजनाओं में बी.टी. व सी.सी. सड़कों के निर्माण हेतु 12.00 करोड़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई. जोन-11 में जेडीए से अनुमोदित विभिन्न सहकारी समिति की योजनाओं में सड़कों के निर्माण हेतु 5.40 करोड़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई. जोन-11 में सेक्टर सड़कों के निर्माण हेतु 182.00 करोड़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई. जोन-12 में सेक्टर सड़कों एवं मिसिंग लिंक सड़कों के निर्माण हेतु 109.00 करोड़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई. जोन-12ए क्षेत्र में नीदंड एवं कबीर आश्रम में पीएचईडी द्वारा पाईप लाईन बिछाने हेतु किये गये रोड़ के नवीनीकरण हेतु 8.21 करोड़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई. पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल स्मारक ग्राम सेवर होते हुए भम्भोरी गॉव से धानक्या स्टेशन तक सड़क के नवीनीकरण एवं सुदृढीकरण हेतु 4.00 करोड़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई. जोन-12ए में विभिन्न सेक्टर सड़कों के निर्माण हेतु 92.33 करोड़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई. कल्पना नगर एवं पीताम्बरा/राजभवन योजना में नीचले क्षेत्र को पुनः भरने के लिए 3.62 करोड़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई. जविप्रा योजना नॉलेज सिटी, ग्राम चितौड़ा के चार्जिंग फीडर सहित 33/11 जीएसएस के निर्माण हेतु एवं आंशिक विद्युतिकरण हेतु 11.12 करोड़ रूपये की संशोधित प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई. जेडीए क्षेत्राधिकार में एल.टी/एच.टी. लाईनों के स्थानान्तरण एवं विघटन तथा विद्युतिकरण कार्यों के लिए (दर संविदा) 4.10 करोड़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई.
पत्रकार रोड़ जंक्शन 200 फीट वन्दे मातरम रोड से गोपालपुरा बाईपास तक सड़क नवीनीकरण एवं सुदृढीकरण हेतु 16.26 करोड़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई. सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में एच.टी. लाईन के नीचे विभिन्न सड़कों, रेलिंग कार्यों, मीडियन, दीवार, ग्रीन बेल्ट इत्यादि कार्यो 11.75 करोड़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई.