विचित्रा साड़ीज का जयपुर में पहला एक्सक्लूसिव पॉप-अप

विचित्रा साड़ीज का जयपुर में पहला एक्सक्लूसिव पॉप-अप

Ananya soch

अनन्य सोच। हेरिटेज ब्रांड विचित्रा साड़ीज, जो अपने शाही फ्लोरल डिज़ाइनों और विशिष्ट शिल्प कौशल के लिए प्रसिद्ध है, जयपुर में अपना पहला एक्सक्लूसिव पॉप-अप आयोजित करने जा रहा है. इसके लिए आयोजकों ने उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी से भेंट कर उन्हें पॉप-अप में शिरकत करने के लिए आमंत्रित किया है. इस दौरान दिव्यानी सिंह, ऋचा सिंह और सलोनी बदेर उपस्थित रहीं. यह आयोजन 1 और 2 अगस्त को नारायण निवास स्थित 'हाउस ऑफ हिडन ट्रेज़र्स' में होगा, जहां ब्रांड की सदाबहार साड़ियों की भव्यता को आधुनिक और नए सिरे से प्रस्तुत किया जाएगा. जयपुर में होने वाले इस पॉप-अप में विचित्रा की सिग्नेचर फ्लोरल साड़ियां पेश की जाएंगी. यह ब्रांड, जिसकी स्थापना श्री उत्तम हरकिशन ने 1963 में की थी, अब उनके दोहते साहिल उत्तम और बहू अमृषा उत्तम ने एक नए और आधुनिक रूप में पुनः प्रस्तुत किया है. गौरतलब है कि विचित्रा की बारीक कारीगरी वाली साड़ियां वर्षों से राजस्थान, मध्यप्रदेश और नेपाल के राजघरानों की पसंद बनी रही हैं.