PostMatricScholarship2025: उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति से वंचित न रहे कोई भी पात्र विद्यार्थी, आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी तक बढ़ी
Ananya soch: PostMatricScholarship2025
अनन्य सोच। RajasthanScholarship: राज्य सरकार ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन (ScholarshipLastDateExtended) की अंतिम तिथि बढ़ाकर 28 फरवरी कर दी है. पहले यह तिथि 31 जनवरी निर्धारित थी. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा लिया गया यह निर्णय अधिक से अधिक पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
(EducationNewsHindi) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने बताया कि कई विद्यार्थी तकनीकी या अन्य कारणों से समय पर आवेदन नहीं कर पाए थे. ऐसे विद्यार्थियों को अवसर देने के लिए आवेदन की अवधि बढ़ाई गई है. उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना शीघ्र आवेदन करें, ताकि किसी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके. मंत्री ने बताया कि छात्रवृत्ति पोर्टल पर राजकीय (नवीन) एवं निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के पंजीयन या नवीनीकरण, कोर्स मैपिंग, मान्यता, पाठ्यक्रमवार फीस स्ट्रक्चर सहित अन्य आवश्यक जानकारियां अपडेट करने की सुविधा भी 28 फरवरी तक उपलब्ध रहेगी. इसके साथ ही, संबंधित शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थी पेपरलेस ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
उन्होंने शिक्षण संस्थाओं को निर्देश दिए कि वे अपनी संस्था से संबंधित सभी सूचनाएं एवं दस्तावेज निर्धारित निर्देशों के अनुसार समय रहते पोर्टल पर अपडेट करें. सूचना सबमिट करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि सभी विवरण पूर्ण, सही और प्रमाणित हों, ताकि विद्यार्थियों के आवेदन निरस्त न हों.
गहलोत ने बताया कि (StudentWelfareScheme) इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विशेष समूह योजना (पूर्व में विशेष पिछड़ा वर्ग), अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, विमुक्त सहित अन्य पात्र श्रेणियों के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं. विद्यार्थी एसएसओ पोर्टल के माध्यम से 28 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, वहीं शिक्षण संस्थाएं भी इसी तिथि तक अपनी सूचनाएं अद्यतन कर सकेंगी.