First Woman Deputy CM: महाराष्ट्र की राजनीति में नया अध्याय: सुनेत्रा पवार बनीं पहली महिला उपमुख्यमंत्री, भावुक माहौल में ली शपथ

First Woman Deputy CM: महाराष्ट्र की राजनीति में नया अध्याय: सुनेत्रा पवार बनीं पहली महिला उपमुख्यमंत्री, भावुक माहौल में ली शपथ

Ananya soch: MaharashtraPolitics

अनन्य सोच। First Woman Deputy CM: महाराष्ट्र की राजनीति में शनिवार का दिन इतिहास और भावनाओं से भरा रहा। दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार (SunetraPawar) ने महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री (FirstWomanDeputyCM) के रूप में शपथ लेकर नया राजनीतिक अध्याय लिखा. लोक भवन में आयोजित सादगीपूर्ण लेकिन भावुक समारोह में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस अवसर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और महायुति गठबंधन के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. शपथ ग्रहण के दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए “अजित दादा अमर रहे” के नारे पूरे माहौल को भावुक बना रहे थे. 

यह ऐतिहासिक घटनाक्रम उस दुखद विमान हादसे के महज तीन दिन बाद सामने आया, जिसमें बारामती एयरपोर्ट के पास हुए दुर्घटना में अजित पवार सहित पांच लोगों की मृत्यु हो गई थी. महाराष्ट्र के सबसे लंबे समय तक उपमुख्यमंत्री रहे अजित पवार की अचानक मौत को मुख्यमंत्री फडणवीस ने “राज्य के लिए अपूरणीय क्षति” बताया था और तीन दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई थी. 

(AjitPawarLegacy) शपथ ग्रहण से पहले दिन में विधान भवन में एनसीपी (अजित गुट) की विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें सुनेत्रा पवार को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया. वरिष्ठ नेता छगन भुजबल सहित अन्य नेताओं ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा. इसके बाद शाम पांच बजे उनका शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ. 

सुनेत्रा पवार वर्तमान में राज्यसभा सांसद हैं, इसलिए उन्हें संवैधानिक प्रावधानों के तहत तय समय सीमा में विधानसभा या विधान परिषद की सदस्यता लेनी होगी. अजित पवार के पास रही बारामती विधानसभा सीट अब उपचुनाव के लिए रिक्त हो गई है। सूत्रों के अनुसार, अजित पवार के अधिकतर विभाग सुनेत्रा पवार को सौंपे जा सकते हैं, हालांकि आगामी बजट सत्र को देखते हुए वित्त विभाग मुख्यमंत्री के पास ही रहेगा. 

(PoliticalNewsHindi) इस बीच शरद पवार ने कहा कि उन्हें इस नियुक्ति की पूर्व जानकारी नहीं थी और यह निर्णय अजित गुट द्वारा लिया गया. उन्होंने दोनों एनसीपी गुटों के संभावित विलय को अजित पवार की इच्छा बताया. महिला नेतृत्व की यह नई शुरुआत महाराष्ट्र की राजनीति में नई उम्मीद और बदलाव का संकेत मानी जा रही है.