“प्रवासी राजस्थानी दिवस 2025 का भव्य आगाज़: परंपरा, प्रगति और प्रवासी गौरव का संगम बना JECC”

“प्रवासी राजस्थानी दिवस 2025 का भव्य आगाज़: परंपरा, प्रगति और प्रवासी गौरव का संगम बना JECC”

Ananya soch: “Pravasi Rajasthani Divas 2025 kicks off with a grand opening: JECC becomes a confluence of tradition, progress and diaspora pride”
अनन्य सोच। प्रवासी राजस्थानी दिवस 2025 की शुरुआत बुधवार को सीतापुरा स्थित जेईसीसी में शानदार तरीके से हुई. राजस्थान की समृद्ध धरोहर, विकास की दिशा में उठाए जा रहे कदमों और प्रवासी राजस्थानियों के योगदान का अनूठा संगम इस आयोजन में देखने को मिला. सुबह से ही देश–विदेश से आए मेहमान सेल्फी प्वाइंट्स और हेरिटेज डेकोरेशन के बीच फोटो क्लिक करवाते नजर आए, जिससे पूरा परिसर उत्सव जैसा माहौल पेश कर रहा था. 

मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया। इस अवसर पर राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, डिप्टी सीएम दीया कुमारी, केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा समेत अनेक गणमान्य हस्तियाँ मौजूद रहीं।

JECC को विशेष रूप से हेरिटेज थीम में सजाया गया, ताकि विदेशों से लौटे प्रवासी राजस्थानियों को अपने मातृभूमि की हवेलियों, स्मारकों और पारंपरिक स्थापत्य की झलक मिल सके। कार्यक्रम का सबसे खास आकर्षण रहा प्रगति पथ डोम, जहाँ राजस्थान के 2047 विजन को विस्तृत रूप में प्रदर्शित किया गया। इसमें नवीकरणीय ऊर्जा, उद्योग, निवेश, पर्यटन, जैव प्रौद्योगिकी और इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े नवाचारों को बड़े पैमाने पर दिखाया गया।

उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि यह आयोजन प्रवासी राजस्थानियों का आत्मीय स्वागत है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष आयोजित Rising Rajasthan में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान को Reliable Rajasthan की पहचान दी थी। राठौड़ ने कहा कि राज्य अब ग्लोबल इकोनॉमिक पावर बनने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है और निवेश को बढ़ावा देने वाली कई नीतियाँ लागू की गई हैं।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि राजस्थान का इतिहास, संस्कृति और मेहनती लोग इसकी सबसे बड़ी ताकत हैं। उन्होंने कहा कि हर वह राजस्थानी जो विदेश गया है, उसने वहाँ अपने परिश्रम और मूल्यों से अलग पहचान बनाई है, इसी कारण वैश्विक मंच पर राजस्थान की प्रतिष्ठा और मजबूत हुई है।

सम्मेलन के दौरान देश–विदेश में राजस्थान का नाम रोशन करने वाले कई उद्योगपतियों और उद्यमियों को प्रवासी राजस्थानी सम्मान से नवाज़ा गया। सम्मानित व्यक्तियों में अनिल अग्रवाल, कुमार मंगलम बिरला समेत कई प्रमुख उद्योगपति शामिल रहे। इन सम्मान समारोहों ने प्रवासी समुदाय की उपलब्धियों और राज्य से उनके भावनात्मक जुड़ाव को और प्रबल किया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन में प्रवासी राजस्थानियों को प्रदेश में उद्योग स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि जैसे आपने विदेशों में अपनी मेहनत से पहचान बनाई है, वैसे ही राजस्थान में भी उद्योग लगाकर राज्य के विकास में भागीदारी दें। सरकार हर स्तर पर आपका सहयोग करेगी। सीएम ने प्रवासी परिवारों से आग्रह किया कि वे साल में दो बार राजस्थान आएँ, ताकि नई पीढ़ी अपनी जड़ों और संस्कृति से जुड़ी रहे।

सीएम भजनलाल शर्मा ने यह भी कहा कि राज्य में दो साल में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ, जो सरकार की पारदर्शिता और युवाओं के प्रति समर्पण का प्रमाण है। शिक्षा, रोजगार और प्रशासनिक सुधारों पर भी उन्होंने अपने विचार साझा किए।

प्रवासी राजस्थानी दिवस 2025 का यह आयोजन न केवल भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक बना, बल्कि राज्य की प्रगति, संभावनाओं और भविष्य के विजन को दुनिया के सामने रखने का मजबूत मंच भी साबित हुआ।