“अपकमिंग फिल्म के लिए ऑडिशन: दो दिन में 300 से ज्यादा कलाकारों ने दिखाया दम, ‘धुरंधर’ फेम पंकज रौतेला कर रहे कास्टिंग”

अविनाश।

“अपकमिंग फिल्म के लिए ऑडिशन: दो दिन में 300 से ज्यादा कलाकारों ने दिखाया दम, ‘धुरंधर’ फेम पंकज रौतेला कर रहे कास्टिंग”

Ananya soch: "Auditions for upcoming film: Over 300 actors show their mettle in two days, casting is being done by Pankaj Rautella of 'Dhurandhar' fame

अनन्य सोच। जवाहर कला केंद्र में 9 और 10 दिसंबर 2025 को अपकमिंग फिल्म के लिए आयोजित कास्टिंग कॉल ऑडिशन में राजस्थानभर से 300 से अधिक प्रतिभागियों ने शिरकत की. पुरुष और महिला कलाकारों सहित 5 से 60 वर्ष आयु वर्ग के लोगों ने अपने अभिनय कौशल का प्रभावशाली प्रदर्शन किया. कास्टिंग डायरेक्टर पंकज रौतेला—जिन्होंने फिल्म धुरंधर की भी कास्टिंग की थी—ने बताया कि कलाकारों की बड़ी संख्या राजस्थान की उभरती प्रतिभा का प्रमाण है. उन्होंने कहा कि यह मंच नए चेहरों को फिल्म इंडस्ट्री में मौका देने का मजबूत अवसर बनेगा. दोपहर 11 से 3 बजे तक चले ऑडिशन में प्रतिभागियों ने अभिनय के विभिन्न आयामों से जजों को प्रभावित किया.