रीको ने सीतापुरा में शुरू किया राज्य का पहला ‘फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्पलेक्स’

सूक्ष्म उद्यमियों को मिलेगी रेडी टू मूव सुविधा

रीको ने सीतापुरा में शुरू किया राज्य का पहला ‘फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्पलेक्स’

Ananya soch: RIICO commissions state's first 'Flatted Factory Complex' at Sitapura

अनन्य सोच। रीको (RIICO) द्वारा जयपुर के सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में 4,167 वर्गमीटर क्षेत्र में राज्य का पहला फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्पलेक्स (Plug & Play) तैयार किया गया है. लगभग 25 करोड़ रुपये की इस परियोजना में भारत सरकार के एमएसई-सीडीपी योजना के तहत 10.23 करोड़ रुपये का अनुदान स्वीकृत किया गया है. 

यह कॉम्पलेक्स सूक्ष्म उद्यमियों को रेडी टू मूव मॉड्यूल्स की सुविधा प्रदान करेगा, जिससे वे शीघ्र अपना उद्योग स्थापित कर सकेंगे. इसमें कुल 33 मॉड्यूल्स (भूतल-3, प्रथम-10, द्वितीय-10 और तृतीय-10) बनाए गए हैं, जिनमें पेंट्री, प्रशासनिक कार्यालय, बैंक, प्रशिक्षण कक्ष, सभा कक्ष, कैंटीन, तथा यात्री व मालवाहक लिफ्ट की आधुनिक सुविधाएं शामिल हैं. 

इस योजना के तहत गारमेंट्स एवं अपैरल उद्योग के लिए 1236 से 1566 वर्गफीट क्षेत्रफल वाले मॉड्यूल्स ₹18 प्रति वर्गफीट की लाइसेंस फीस पर ई-बिडिंग के माध्यम से 1 से 7 वर्ष की अवधि के लिए आवंटित किए जाएंगे. आवेदन रीको ऑनलाइन पोर्टल पर 24 अक्टूबर से 3 नवंबर 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे, जबकि ई-बिडिंग 4 नवंबर को होगी. 

प्रथम चरण में 30 मॉड्यूल्स का आवंटन किया जाएगा, जिनमें से 6 मॉड्यूल्स महिला, अनुसूचित जाति/जनजाति, भूतपूर्व सैनिक एवं विशेष योग्यजन वर्ग के लिए आरक्षित हैं. विस्तृत जानकारी के लिए इच्छुक उद्यमी riico.rajasthan.gov.in या www.riico.co.in वेबसाइट पर जा सकते हैं अथवा रीको सीतापुरा इकाई से 0141-2770208 या siturpura@riico.co.in पर संपर्क कर सकते हैं.