“साउंड रेवोल्यूशन 5” साउंड टेक्नोलॉजी और व्यापारिक एकता का संगम

Ananya soch: “Sound Revolution 5” A fusion of sound technology and business integration
अनन्य सोच। Rajasthan Sound Owners Association का वार्षिक फाउंडेशन डे प्रोग्राम “साउंड रेवोल्यूशन 5” मरूगढ़ रिज़ॉर्ट, जोधपुर में भव्य रूप से आयोजित हुआ. कार्यक्रम में प्रदेशभर से साउंड ऑनर्स, वेंडर्स और इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.
एसोसिएशन अध्यक्ष दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि यह आयोजन न केवल साउंड उद्योग जगत को नई दिशा देता है, बल्कि व्यापारिक एकता और आपसी सहयोग को भी मजबूत करता है. सम्मेलन के दौरान आगामी योजनाओं, जीएसटी जागरूकता और प्रोफेशनल ट्रेड प्रैक्टिस पर चर्चा की गई.
देश के प्रमुख ब्रांड्स और तकनीकी विशेषज्ञों ने फ्यूचर साउंड टेक्नोलॉजी पर विचार साझा किए और लाइव टेक्निकल डेमोंस्ट्रेशन प्रस्तुत किए. प्रतिभागियों ने आधुनिक साउंड सॉल्यूशंस और नए प्रोडक्ट्स की जानकारी प्राप्त की. साथ ही क्विज़, मोटिवेशनल सत्र और सांस्कृतिक गतिविधियों ने आयोजन को ज्ञानवर्धक और मनोरंजक बनाया.
अध्यक्ष शर्मा ने आयोजन की सफलता में सहयोग देने वाले सभी वेंडर्स, सदस्यों और जोधपुर साउंड एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया.