चाइल्ड एक्टर अर्विक बैराठी की अदाकारी ने जीता दर्शकों का दिल
अर्विक की अदाकारी बनी आकर्षण का केंद्र फेस्टिवल में प्रदर्शित फिल्म “झूठन” में चाइल्ड एक्टर अर्विक बैराठी की शानदार अदाकारी ने सभी का दिल जीत लिया. छोटे बच्चों ने उत्साहित होकर कहा – “वाह! क्या एक्टिंग की है.” फिल्म ने यह संदेश दिया कि भोजन की झूठन व्यर्थ न फेंककर जरूरतमंद बच्चों में बाँटनी चाहिए.

Ananya soch
अनन्य सोच। पिंक सिटी में सिनेमाई दुनिया का महाकुंभ देखने को मिला, जब Jaipur International Film Festival ( JIFF) और Aryan Rose Foundation के तत्वावधान में एक साथ चार अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल्स की शुरुआत हुक. इनमें 8th Aryan International Children's Film Festival of Jaipur ( AICFF) 2025, 10th Sixteen International Film Festivals ( 16IFF) 2025, and Culture and Tourism Film Festival (CTFF) and World Student Film Festival ( WSFF) as launching editions शामिल हैं. आयोजन शहर के कई प्रमुख विद्यालयों में हो रहा है.
प्रतियोगिता और विजेता फिल्में
फेस्टिवल के पहले दिन 2 से 7 मिनट की मूवी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें देशभर के स्कूलों और कॉलेजों ने भाग लिया. मुंबई, वाराणसी, कोलकाता से लेकर जयपुर और अहमदाबाद तक की फिल्मों ने दर्शकों का दिल जीता. वहीं कॉलेज श्रेणी में जयपुर, चेन्नई और बेंगलुरु की प्रस्तुतियों ने अपनी अलग पहचान बनाई.
फेस्टिवल में प्रदर्शित फिल्म “झूठन” में चाइल्ड एक्टर अर्विक बैराठी की शानदार अदाकारी ने सभी का दिल जीत लिया. छोटे बच्चों ने उत्साहित होकर कहा – “वाह! क्या एक्टिंग की है.” फिल्म ने यह संदेश दिया कि भोजन की झूठन व्यर्थ न फेंककर जरूरतमंद बच्चों में बाँटनी चाहिए.
पहली स्क्रीनिंग और विशेष आकर्षण
पहले दिन भारत की एनिमेशन फिल्में बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड और द लेजेंड ऑफ हनुमान के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय फिल्में मॉर्फियस (चीन/मकाओ) और डोब्रिना (जर्मनी) भी प्रदर्शित हुईं. इन फिल्मों ने बच्चों को मनोरंजन के साथ सार्थक सीख भी दी.