FLO GARV: सपनों की कोई उम्र नहीं

FLO GARV: सपनों की कोई उम्र नहीं

Ananya soch: FICCI FLO Jaipur Chapter ladies

अनन्य सोच। फिक्की फ्लो द्वारा आयोजित “FLO GARV – Dreams Have No Age” कार्यक्रम का आयोजन 28 अगस्त को दोपहर 3 से 5 बजे तक क्लार्क्स आमेर में होगा. इस अवसर पर नायका की founder & CEO Falguni Nayar विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगी. कार्यक्रम का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता को प्रोत्साहित करना है. आयोजन में डायमंड और गोल्ड स्पॉन्सर्स के सहयोग से समाज में महिलाओं की उपलब्धियों को सम्मानित किया जाएगा. FLO का यह प्रयास है कि हर महिला अपने सपनों को जी सके और आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाए.