इस बड़े ब्रांड की संस्थापक ने कहाँ, सफलता, धैर्य और मेहनत से सार्थक बनती है

इस बड़े ब्रांड की संस्थापक ने कहाँ, सफलता, धैर्य और मेहनत से सार्थक बनती है

Ananya soch: The FICCI FLO Jaipur Chapter

अनन्य सोच। flo garv dreams have no age session: The FICCI FLO Jaipur Chapter की ओर से गुरुवार को शहर के एक होटल में flo garv dreams have no age विषय पर एक सेशन आयोजित हुआ. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता Founder & CEO of Nykaa Falguni Nayar ने अपने जीवन यात्रा और अनुभव साझा किए. Falguni Nayar ने सहज शैली में बताया कि कैसे बचपन से मिले मूल्य उनके निर्णयों का आधार बने. उन्होंने दादी बनने के बाद जीवन को नए नजरिए से देखने की बात कही और साझा किया कि उनका कॉरपोरेट अनुभव अनजाने में उन्हें उद्यमिता की राह पर ले आया. नायर ने कहा कि विश्वास, साहस और निरंतरता ने नायका को एक सफल ब्रांड बनाने में अहम भूमिका निभाई। जयपुर चैप्टर की चेयरपर्सन डॉ. रिम्मी शेखावत ने बताया कि इस प्रेरणादायक सत्र में बड़ी संख्या में महिला उद्यमी, पेशेवर और नेतृत्वकारी महिलाएं शामिल हुई. डॉ. रिम्मी शेखावत ने कहा कि ऐसी प्रेरणादायक कहानियां महिलाओं को यह विश्वास दिलाती हैं कि जीवन के किसी भी चरण में नई शुरुआत की जा सकती है और अपने सपनों को साकार किया जा सकता है.

फाल्गुनी नायर ने दिया महिलाओं को बड़ा सपना देखने का संदेश 

सत्र के अंत में नायर ने कहा कि सफलता शायद ही कभी ग्लैमरस होती है, लेकिन धैर्य और मेहनत से यह हमेशा सार्थक बनती है.