The New Book Carnival: जयपुर में शुरू हुआ साहित्य का भव्य उत्सव: किताब लवर्स का “न्यू बुक कार्निवल” बना पाठकों का नया ठिकाना
Ananya soch: The New Book Carnival
अनन्य सोच। बुक फेयर ब्रांड किताब लवर्स ने जयपुर में अपने बहुप्रतीक्षित “न्यू बुक कार्निवल” का भव्य आयोजन किया है. यह पाँच दिवसीय पुस्तक मेला 28 जनवरी से 1 फरवरी 2026 तक राजपूत सभा भवन, प्रथम तल, सी-स्कीम, अशोक नगर, जयपुर में आयोजित किया जा रहा है. यह आयोजन न केवल पुस्तकों की दुनिया को समर्पित है, बल्कि जयपुर की समृद्ध साहित्यिक संस्कृति और पाठकों के गहरे जुड़ाव का जीवंत उत्सव भी है.
इस न्यू बुक कार्निवल में 10 लाख से अधिक नई किताबें प्रदर्शित की गई हैं, जिनमें फिक्शन, नॉन-फिक्शन, सेल्फ-हेल्प, रोमांस, क्राइम, थ्रिलर, बच्चों का साहित्य, पौराणिक और प्रेरणादायक पुस्तकें शामिल हैं. विशेष रूप से प्रतिष्ठित हिंदी लेखकों की रचनाएँ इस मेले का मुख्य आकर्षण हैं. साथ ही राजपाल एंड संस पब्लिकेशन की हिंदी पुस्तकों की विशाल और विविध रेंज भी पाठकों को आकर्षित कर रही है.
किताब लवर्स के इस आयोजन को खास बनाता है इसका अनोखा “न्यू बुक कार्निवल” कॉन्सेप्ट, जिसके अंतर्गत पाठक पुस्तकों पर 80 प्रतिशत तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं. पुस्तकों की कीमतें मात्र ₹50 से शुरू होने के कारण यह मेला हर आयु वर्ग और हर वर्ग के पाठकों के लिए सुलभ बन गया है. इसका उद्देश्य अच्छी किताबों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाना है.
इस अवसर पर किताब लवर्स के सह-संस्थापक राहुल पांडे ने कहा कि जयपुर में पहली बार बुक फेयर आयोजित करना उनके लिए बेहद उत्साहजनक है. उन्होंने कहा, “जयपुर अपनी सांस्कृतिक विरासत और साहित्य प्रेम के लिए जाना जाता है. हमारा लक्ष्य बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक सभी के लिए पढ़ने को आसान और किफायती बनाना है।” उन्होंने यह भी कहा कि डिजिटल युग में किताबों से दूरी बढ़ रही है, जबकि किताबें कल्पनाशक्ति, ज्ञान और भावनात्मक जुड़ाव का अनमोल स्रोत हैं.
पुस्तक मेले में पाठकों के लिए आरामदायक रीडिंग कॉर्नर, देशभर के चयनित लेखकों की नई पुस्तकों का विशेष सेक्शन, तथा रोचक गतिविधियाँ और प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की जा रही हैं, जिनमें विजेताओं को फ्री बुक बॉक्स और डिस्काउंट वाउचर दिए जाएंगे.
उल्लेखनीय है कि 2019 में स्थापना के बाद से किताब लवर्स देश के 20 से अधिक शहरों में 50 से ज्यादा बुक फेयर का सफल आयोजन कर चुका है. अपने लोकप्रिय अभियान “लोड द बॉक्स” के माध्यम से ब्रांड लगातार पुस्तकों को सुलभ और किफायती बनाने के मिशन पर अग्रसर है। न्यू बुक कार्निवल, जयपुर के पुस्तक प्रेमियों के लिए किसी साहित्यिक उत्सव से कम नहीं है और यह शहर के सांस्कृतिक जीवन में एक यादगार अध्याय जोड़ने जा रहा है.