film Nukkad Natak Street Play: अंतरराष्ट्रीय सम्मान से सजी राजस्थान की बेटी मौलश्री की फ़िल्म ‘नुक्कड़ नाटक’ 27 फरवरी को होगी देशभर में रिलीज़
Ananya soch: film Nukkad Natak Street Play
अनन्य सोच। राजस्थान के लिए यह गौरव का क्षण है कि कोटा की बहुप्रतिभाशाली कलाकार मौलश्री की फीचर फ़िल्म ‘नुक्कड़ नाटक’ आगामी 27 फरवरी 2026 को देशभर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है. अभिनेत्री, निर्माता, निर्देशक, लेखिका और संपादक के रूप में मौलश्री ने इस फ़िल्म को अपने अथक परिश्रम और समर्पण से साकार किया है, जिसमें उन्होंने स्वयं मुख्य भूमिका निभाई है.
फ़िल्म ‘नुक्कड़ नाटक’ ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारतीय स्वतंत्र सिनेमा और राजस्थान की रचनात्मक प्रतिभा को उल्लेखनीय पहचान दिलाई है. वर्ष 2025 में लंदन में आयोजित यूके एशियाई फ़िल्म फ़ेस्टिवल में मौलश्री को सोलो बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिला, वहीं इंडो-जर्मन फ़िल्म फ़ेस्टिवल वीक में उन्हें बेस्ट एक्टर, जबकि फ़िल्म को बेस्ट डेब्यू फ़िल्म और बेस्ट सोशल इम्पैक्ट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. कोलकाता इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल में फ़िल्म को स्पेशल ज्यूरी अवॉर्ड भी प्राप्त हुआ.
यह फ़िल्म शिक्षा, कॉलेज जीवन और समकालीन सामाजिक मुद्दों पर आधारित है, जो वंचित और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों की शिक्षा की समस्या को संवेदनशील एवं प्रेरक दृष्टि से प्रस्तुत करती है. फ़िल्म का ट्रेलर और गीत “क से कोयल कू कू करती” को दर्शकों का अच्छा प्रतिसाद मिला है, जबकि प्रेरणादायी गीत “बढ़े चल” युवाओं को आगे बढ़ने का संदेश देता है.
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जयपुर में विशेष प्रचार अभियान के दौरान मौलश्री ने आमजन से संवाद कर फ़िल्म के उद्देश्य को साझा किया। जवाहर कला केंद्र में बच्चों के साथ आयोजित संवाद और वर्कशॉप ने इस अभियान को और भावनात्मक बना दिया.
गौरतलब है कि बिना बड़े प्रचार तंत्र के यह फ़िल्म अपने सार्थक संदेश के बल पर दर्शकों तक पहुँच रही है. दर्शकों से अपील है कि वे 27 फरवरी को सिनेमाघरों में जाकर इस प्रेरणादायक फ़िल्म को देखें.