विद्यालय में फिर गूंजी बच्चों की हंसी, तिलक लगाकर हुआ स्वागत

Ananya soch
अनन्य सोच। झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव में हाल ही में हुए दुखद हादसे के बाद एक बार फिर विद्यालय की कक्षाएं शुरू हो गईं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर शिक्षा विभाग ने संवेदनशील और सशक्त कदम उठाते हुए स्कूल को पुनः प्रारंभ किया. पहले दिन विद्यालय में 55 विद्यार्थी उपस्थित रहे. बच्चों का स्वागत तिलक लगाकर और माला पहनाकर किया गया, जिससे उनके चेहरे पर मुस्कान लौट आई. विद्यालय पहुंचकर बच्चों के साथ अभिभावकों ने भी व्यवस्थाएं देखीं और संतोष व्यक्त किया. बच्चों को इस अवसर पर बैग, किताबें, ड्रेस और अन्य शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई. मिड-डे मील के तहत गुणवत्तापूर्ण भोजन भी बच्चों को परोसा गया.
नए भवन के निर्माण तक विद्यालय को वैकल्पिक भवन में संचालित किया जा रहा है, जहां कक्षाएं, पानी, शौचालय जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. पहले ही दिन बच्चों में खासा उत्साह देखा गया, जिससे शिक्षा विभाग के प्रयासों को बल मिला है.