National Karni Sena Film Festival: जयपुर में चमके सितारे, सम्मान और संगीत से सजा राष्ट्रीय करणी सेना फिल्म फेस्टिवल
Ananya soch: National Karni Sena Film Festival
अनन्य सोच। राजस्थानी कला, संस्कृति और वीरता की गौरवशाली परंपरा को बड़े पर्दे पर नई पहचान दिलाने के उद्देश्य से जयपुर में National Karni Sena Film Festival Rajasthan का भव्य आयोजन किया गया. करणी मां की चिरजा स्तुति के साथ शुरू हुए इस सांस्कृतिक महोत्सव ने सिनेमा, संगीत, फैशन और लोककलाओं का शानदार संगम प्रस्तुत किया. फेस्टिवल ने न सिर्फ राजस्थानी फिल्मों को मंच दिया, बल्कि स्थानीय कलाकारों के सपनों को भी नई उड़ान दी.
आयोजकों के अनुसार इस (Rajasthani Film Festival Jaipur) फेस्ट का मकसद राजस्थानी सिनेमा और कलाकारों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है. (Rajasthani Artists Award Ceremony) इसी उद्देश्य के तहत कार्यक्रम में 106 से अधिक कलाकारों, तकनीशियनों और रचनात्मक प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया. बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट सिंगर, बेस्ट प्रोड्यूसर, बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर सहित कुल 25 कैटेगरीज में अवार्ड प्रदान किए गए. सम्मान समारोह के साथ तीन राउंड के फैशन शो ने कार्यक्रम में ग्लैमर और मनोरंजन का तड़का लगाया.
सांस्कृतिक संध्या में लोक और फ्यूजन संगीत की रंगीन छटा देखने को मिली. प्रसिद्ध गायिका सीमा मिश्रा, भंवर अली बीकानेर और अमेरिका गॉट टैलेंट फेम संजय सगरिया सहित कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. अभिनेत्री भाग्यश्री ने कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए राजस्थानी सिनेमा को प्रोत्साहन देने की आवश्यकता पर जोर दिया.
इस अवसर पर राष्ट्रीय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत, अनिरुद्ध आचार्य, करणी सेना युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा, बगरू विधायक कैलाश वर्मा, जे डी महेश्वरी, पवन गोयल, राष्ट्रीय सचिव कुलदीप सिंह भादवा, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष लक्ष्मी तंवर, राष्ट्रीय सचिव नरेंद्र सिसोदिया, प्रियंका इवेंट्स से प्रियंका और नितिन दुबे, गुलाबो सपेरा तथा पंडित विश्व मोहन भट्ट सहित अनेक गणमान्य अतिथि मौजूद रहे.
फेस्टिवल का नेतृत्व करते हुए शिव सिंह शेखावत ने कहा कि करणी सेना का उद्देश्य केवल फिल्मों तक सीमित नहीं है. (Rajasthan Art and Culture News) रंगमंच, लोकनृत्य, लोकसंगीत, चित्रकला, साहित्य और अन्य सांस्कृतिक विधाओं से जुड़े कलाकारों को भी मंच देना संगठन की प्राथमिकता है. उन्होंने बताया कि राजस्थानी फिल्मों के निर्माण को बढ़ावा देने, स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दिलाने और फिल्म निर्माण से जुड़े संसाधन उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं.
(Jaipur Entertainment News) उन्होंने घोषणा की कि प्रदेशभर के कलाकारों को एक मंच पर लाने के लिए हर वर्ष राष्ट्रीय स्तर का ऐसा भव्य आयोजन किया जाएगा. इससे कलाकारों को पहचान, सम्मान और आपसी सहयोग के नए अवसर मिलेंगे. साथ ही पद्म पुरस्कार से सम्मानित कलाकारों के लिए विशेष सुविधाओं को लेकर राज्य सरकार से संवाद किया जाएगा.