'Junior Miss India Season 4': सभ्य भुजेल, आरोही चटर्जी, कनक भगतकार, राज लाखी बोरुह और प्रिन्सीप्रिया भौमिक बनीं विजेता
Ananya soch: 'Junior Miss India Season 4'
अनन्य सोच। जूनियर गर्ल्स प्लेटफॉर्म ‘जूनियर मिस इंडिया सीजन 4’ का भव्य ग्रैंड फिनाले पिंक सिटी जयपुर में भव्यता और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ. देश के 25 राज्यों से आई 175 प्रतिभाशाली बालिकाओं ने अपने हुनर, फैशन, आत्मविश्वास और भारतीय सांस्कृतिक विरासत की अनुपम प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया.
कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद पांच आयु वर्गों में विजेताओं का चयन किया गया। 5 से 7 वर्ष आयु वर्ग में सभ्य भुजेल, 8 से 10 वर्ष में आरोही चटर्जी, 11 से 12 वर्ष में कनक भगतकार, 13 से 14 वर्ष में राज लाखी बोरुह और 15 से 16 वर्ष आयु वर्ग में प्रिन्सीप्रिया भौमिक ने विजेता का ताज अपने नाम किया. वहीं 15–16 वर्ष कैटेगरी में ग्लोबल टीन इंडिया अवार्ड्स के तहत अद्रिति राजक, अनम्य बिश्नोई, काशवी साह, वेदिका शर्मा और संयुक्ता देव को विभिन्न खिताबों से सम्मानित किया गया.
चार महीने की ट्रेनिंग के बाद सजा ग्रैंड फिनाले
माय सिटी इवेंट्स इंडिया कॉरपोरेशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के लिए देशभर से हजारों बालिकाओं ने ऑडिशन दिए थे. चयनित प्रतिभागियों को चार महीने तक ऑनलाइन और ऑफलाइन ग्रूमिंग एवं ट्रेनिंग दी गई. राष्ट्रीय बालिका उत्सव के अंतर्गत क्लार्क्स आमेर होटल में आयोजित इस ग्रैंड फिनाले में 5 से 16 वर्ष तक की बालिकाओं ने महिला सशक्तिकरण, लैंगिक समानता और राष्ट्रप्रेम का सशक्त संदेश दिया.
प्रतिष्ठित निर्णायक मंडल ने किया मूल्यांकन
जूनियर मिस इंडिया के फाउंडर सरबजीत सिंह ने बताया कि सीजन 4 अब तक का सबसे बड़ा और प्रभावशाली सीजन रहा. निर्णायक मंडल में मेंटर व जज उन्नति सिंह, राजस्थान मेंटर अपरा कुच्छल, मुंबई से प्रसिद्ध कलाकार व विशेषज्ञ अलोक श्रीवास्तव, सेफाली सूद, जयदीप सिंह, शोभा गोरी, प्रशांत चौबे, रीवा अरोरा सहित कई नामचीन हस्तियां शामिल रहीं, जिन्होंने प्रतिभागियों के आत्मविश्वास, व्यक्तित्व, संस्कृति और नेतृत्व क्षमता का सूक्ष्म मूल्यांकन किया.
अंतरराष्ट्रीय मंच की ओर मजबूत कदम
जूनियर मिस इंडिया केवल एक फैशन प्रतियोगिता नहीं, बल्कि 5 से 16 वर्ष की बालिकाओं को आत्मविश्वासी, नेतृत्वक्षम और सशक्त बनाने का सशक्त मंच है. यह आयोजन उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है और आने वाले कल की सशक्त बेटियों की मजबूत नींव तैयार करता है.
युवा सेलिब्रिटी इन्फ्लुएंसर और प्रेरणा पुरस्कार
कार्यक्रम के दौरान मुंबई की 15 प्रतिभाशाली बालिकाओं को भारतीय युवा सेलिब्रिटी इन्फ्लुएंसर और प्रेरणा पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपनी रचनात्मकता, नेतृत्व और सामाजिक प्रभाव से समाज में सकारात्मक बदलाव का संदेश दिया.