ग्लैमर और कॉन्फिडेंस से दमका अनंता मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन 7 का पहला ऑडिशन

ग्लैमर और कॉन्फिडेंस से दमका अनंता मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन 7 का पहला ऑडिशन

Ananya soch: first audition of Ananta Miss & Mrs India Glam Season 7

अनन्य सोच। राजधानी जयपुर के वैशाली नगर स्थित रोसडो लग्जरी लाउंज एंड किचन में रविवार को रवि सूर्या ग्रुप और अनंता रिज़ॉर्ट जयपुर की ओर से आयोजित अनंता मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन 7 के पहले ऑडिशन राउंड का भव्य आयोजन हुआ. “नव वर्ष, नव उमंग” थीम पर हुए इस नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट में जयपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर, सीकर, जोधपुर सहित राजस्थान के विभिन्न शहरों से आईं प्रतिभागियों ने भाग लिया. 

वेस्टर्न थीम पर ब्लैक वन-पीस ड्रेस कोड में सजी मिस और मिसेज कैटेगरी की मॉडल्स ने जब आत्मविश्वास से भरी रैंप वॉक की, तो मंच ग्लैमर और ग्रेस से जगमगा उठा. प्रतिभागियों ने रैंप वॉक के साथ सिंगिंग, डांसिंग और टैलेंट एक्टिविटीज से जजों को प्रभावित किया. इस पहले राउंड में मिस कैटेगरी की 800 और मिसेज कैटेगरी की 300 मॉडल्स ने हिस्सा लिया. 

आयोजक पवन टांक और शो डायरेक्टर कीर्ति टांक ने बताया कि यह पेजेंट अपने सातवें वर्ष में प्रवेश कर चुका है, और इसका उद्देश्य देशभर की महिलाओं को आत्मविश्वास, प्रतिभा और व्यक्तित्व विकास का मंच प्रदान करना है. ऑडिशन के बाद पीआई राउंड, ग्रूमिंग वर्कशॉप, हेल्थ सेशंस, क्रिसमस सेलिब्रेशन, सैश एंड क्राउन सेरेमनी, पोर्टफोलियो शूट, सेमीफिनाले और टैलेंट राउंड आयोजित किए जाएंगे. 

11 जनवरी 2026 को अनंता रिज़ॉर्ट जयपुर में ग्रैंड फिनाले का भव्य आयोजन होगा, जहां नए साल की पहली मिस और मिसेज इंडिया ग्लैम का ताज पहनाया जाएगा. 

जूरी पैनल में इंडिया ग्लैम सीईओ कीर्ति टांक, मिसेज इंडिया ग्लैम 2018 मनप्रीत तनेजा, इंटरनेशनल पेजेंट कोच डॉ. रश्मि राठौड़ और ऑफिशियल कोरियोग्राफर राहुल शर्मा शामिल रहे। कार्यक्रम में जेडी माहेश्वरी, रवींद्र प्रताप सिंह, महिमा यादव, पवन गोयल और ओम चौधरी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे.