हेरिटेज किड्स फैशन शो सीजन–4 के ग्रूमिंग सेशन उत्साह के साथ संपन्न
Ananya soch: Heritage Kids Fashion Show Season 4
अनन्य सोच। हेरिटेज किड्स फैशन शो (HKFS) सीजन–4 के ग्रूमिंग सेशन सोमवार को निर्माण नगर स्थित डी एंड डी सैलून में बेहद जोशीले और रंगीन माहौल में संपन्न हुए. इन सेशन्स में 2 से 16 वर्ष तक के नन्हे प्रतिभागियों को फैशन, रैंप वॉक, डांस और स्टेज प्रेजेंस से जुड़ी प्रोफेशनल ट्रेनिंग दी गई. बच्चों की मासूम शरारतों, आत्मविश्वास और स्टाइल ने पूरे सेशन को यादगार बना दिया. ग्रूमिंग सेशन का मुख्य उद्देश्य बच्चों की छुपी प्रतिभा को निखारते हुए उन्हें फिनाले के लिए आत्मविश्वास से भरपूर तैयार करना रहा.
मेकअप और ग्रूमिंग टिप्स से निखरा नन्हों का आत्मविश्वास
मेकअप और ब्यूटी एक्सपर्ट मीनाक्षी सोलंकी ने बच्चों और उनके अभिभावकों को ब्यूटी व ग्रूमिंग से जुड़े महत्वपूर्ण टिप्स दिए. उन्होंने बताया कि बच्चों के लिए सादगी के साथ स्टाइल कितना जरूरी है. स्किन केयर, हेयर स्टाइल और स्टेज लुक पर विशेष ध्यान दिया गया, ताकि बच्चे अपनी उम्र के अनुरूप नेचुरल और कॉन्फिडेंट नजर आएं. सही ग्रूमिंग से बच्चों में आत्मविश्वास साफ झलकता दिखाई दिया.
रैंप वॉक और डांस में दिखी नन्हे सितारों की चमक
एलीट मिस राजस्थान 2025 की टॉप–15 फाइनलिस्ट खुशी चौहान व कोरियोग्राफर जीवन शर्मा ने बच्चों को रैंप वॉक, पोज़िंग और स्टेज प्रेजेंस की बारीकियां सिखाईं. रैंप पर चलते नन्हे कदम, मुस्कान के साथ दिए गए पोज़ और आत्मविश्वास से भरी चाल ने सभी का दिल जीत लिया. डांस सेशन में बच्चों को बॉडी मूवमेंट, एक्सप्रेशन और रिदम की ट्रेनिंग दी गई, जिसे बच्चों ने खेल-खेल में खूब एंजॉय किया.
कैमरे से दोस्ती और स्टेज परफॉर्मेंस की सीख
कार्यक्रम आयोजक अर्चना बैराठी ने बताया कि बच्चों को कैमरे के सामने सहज रहने, सही एंगल में पोज़ देने और आंखों के एक्सप्रेशन से भाव व्यक्त करने की ट्रेनिंग भी दी गई. इससे बच्चों में कैमरा फेस करने का डर खत्म हुआ और उनकी स्टेज प्रेजेंस और मजबूत हुई.
4 जनवरी को जवाहर कला केंद्र में होगा भव्य फिनाले
अनन्य सोच एनजीओ के तत्वावधान में आयोजित हेरिटेज किड्स फैशन शो सीजन–4 का भव्य फिनाले 4 जनवरी को जवाहर कला केंद्र में आयोजित होगा. इस मंच पर नन्हे सितारे अपने टैलेंट, स्टाइल और कॉन्फिडेंस से दर्शकों का दिल जीतने के लिए पूरी तरह तैयार नजर आएंगे.