रैंप पर फैशन की चाल, डांस की ताल और मासूम आत्मविश्वास
अविनाश। हेरिटेज किड्स फैशन शो सीजन–4 के ग्रूमिंग सेशन में फैशन और डांस का रंगीन संगम, बच्चों के साथ माँ की रैंप एंट्री बनी खास आकर्षण
Ananya soch: Heritage Kids Fashion Show
अनन्य सोच। Heritage Kids Fashion Show Season-4 Grooming Session: हेरिटेज किड्स फैशन शो सीजन–4 के ग्रूमिंग सेशन की शुरुआत रविवार को विधानसभा रोड स्थित डांसबेलिया में जोश, संगीत और बच्चों की खिलखिलाहट के बीच हुई. पूरा माहौल फैशन और डांस की ऊर्जा से सराबोर नजर आया. रैंप पर चलते नन्हे कदम, ताल पर थिरकते पांव और कैमरे की ओर बिखरती मुस्कान ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया. ग्रूमिंग सेशन बच्चों के लिए सीख के साथ-साथ मस्ती और आत्मविश्वास बढ़ाने का खूबसूरत अनुभव साबित हुआ.
जब रैंप बना डांस फ्लोर
ग्रूमिंग सेशन के दौरान रैंप किसी फैशन मंच से ज्यादा डांस फ्लोर जैसा नजर आया. बच्चों ने रैंप वॉक के साथ-साथ म्यूजिक की बीट्स पर छोटे-छोटे डांस मूव्स भी किए. कभी घूमकर पोज़ देना, तो कभी तालियों की गूंज के बीच कदम बढ़ाना—हर बच्चा अपने अंदाज में रैंप पर छा गया. एक्सपर्ट्स ने बच्चों को सिखाया कि रैंप वॉक में किस तरह लय, बॉडी मूवमेंट और एक्सप्रेशन का तालमेल बिठाया जाता है.
नटखट बच्चों की शरारतों में छुपा टैलेंट
ग्रूमिंग सेशन में बच्चों की नटखट अदाओं ने सभी का दिल जीत लिया. कैमरे को देखकर शरारती स्माइल, अचानक किया गया कोई डांस स्टेप या म्यूजिक पर ताल से ताल मिलाते कदम—इन सबके बीच बच्चों का छुपा टैलेंट खुलकर सामने आया. एक्सपर्ट्स ने इन शरारतों को बच्चों की ताकत बनाते हुए उन्हें आत्मविश्वास के साथ मंच पर खुद को एक्सप्रेस करना सिखाया.
2 से 16 वर्ष तक के बच्चों को फैशन और डांस का मंच
कार्यक्रम संयोजक अर्चना बैराठी ने बताया कि हेरिटेज किड्स फैशन शो में 2 से 16 वर्ष तक के बच्चे भाग ले सकते हैं. इस शो का उद्देश्य बच्चों को फैशन के साथ-साथ परफॉर्मेंस आर्ट्स, खासकर डांस और एक्सप्रेशन के जरिए मंच पर खुद को प्रस्तुत करने का अवसर देना है. ग्रूमिंग सेशन में बच्चों को मॉडलिंग, स्टाइलिंग, फैशन सेंस, कैमरा फेस और म्यूजिक पर मूवमेंट से जुड़ी बारीक जानकारियां दी गईं.
कैमरे से दोस्ती, स्टाइल में कॉन्फिडेंस
एक्सपर्ट पैनल ने बच्चों को कैमरे के सामने सहज रहना सिखाया. किस एंगल से पोज़ देना है, चलते हुए एक्सप्रेशन कैसे बदलना है और म्यूजिक के साथ बॉडी लैंग्वेज कैसे बैलेंस करनी है—इन सभी बातों को बच्चों ने खेल-खेल में सीखा. फोटोशूट सेशन के दौरान बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था, जहां हर बच्चा खुद को किसी फैशन शो का स्टार समझकर पूरे कॉन्फिडेंस के साथ पोज़ देता नजर आया.
डांस ने बढ़ाया जोश, अर्विक बैराठी ने जमाया रंग
ग्रूमिंग सेशन में चाइल्ड मॉडल-एक्टर अर्विक बैराठी सहित अन्य चाइल्ड मॉडल्स ने बच्चों का मार्गदर्शन किया. अर्विक बैराठी ने अपने डांस परफॉर्मेंस से माहौल में नई ऊर्जा भर दी, जिससे बच्चों का उत्साह और बढ़ गया. उनके डांस मूव्स को देखकर बच्चों ने भी और खुलकर रिहर्सल में भाग लिया.
माँ-बच्चे की जोड़ी बनेगी फिनाले की खास पहचान
अर्चना बैराठी ने बताया कि शो के फाइनलिस्ट बच्चों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के ग्रूमिंग सेशन जारी रहेंगे. अनन्य सोच एनजीओ के तत्वावधान में आयोजित यह किड्स फैशन शो 4 जनवरी को जवाहर कला केंद्र में होगा. फिनाले तीन राउंड में आयोजित किया जाएगा—पहला सोलो राउंड, दूसरा माँ-बेटा राउंड और तीसरा डुओ राउंड. खास बात यह रहेगी कि इस बार रैंप पर बच्चे अपनी माँ के साथ कदम से कदम मिलाते नजर आएंगे, जहां फैशन, डांस और भावनाओं का खूबसूरत संगम दर्शकों को देखने को मिलेगा.