शीतलहर के चलते जयपुर के स्कूलों में अवकाश दो दिन बढ़ा

शीतलहर के चलते जयपुर के स्कूलों में अवकाश दो दिन बढ़ा

Ananya soch

अनन्य सोच। राजधानी जयपुर में लगातार बढ़ती सर्दी और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों के हित में बड़ा निर्णय लिया है। अत्यधिक ठंड के कारण स्कूलों में घोषित अवकाश को दो दिन और बढ़ा दिया गया है. अब 12 और 13 जनवरी को भी सभी सरकारी व निजी स्कूलों में अवकाश रहेगा. प्रशासन का कहना है कि मौसम की गंभीरता और बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. अभिभावकों ने भी इस निर्णय का स्वागत किया है। मौसम में सुधार होने के बाद आगे की स्थिति की समीक्षा की जाएगी.