बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
अनन्य सोच, जयपुर। रंग-बिरंगे परिधानों में बच्चों ने मंच पर अपनी मनमोहक प्रस्तुति दे लोगों की वाहवाही लूटी मौका था रवीन्द्र मंच पर रविवार को हुए पॉपुलर इंग्लिश सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का, जिसकी शुरुआत गणेश वंदना से इस कार्यक्रम में सूरज जैसे चमकेंगे देखे है साथी, जो दिल लगे उसे कह दो हाय हाय सरीखे गानों से मंच गूंजयमान हो गया। स्कूल डायरेक्टर प्रवीण खन्ना ने बताया कि ये देश है वीर जवानों का अलबेलों का मस्तनों का देश की ध्यान अपनी और खींचा। इस मौके पर स्कूल प्रीसिपल संगीता खन्ना सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।