मेयो कॉलेज की 150वीं वर्षगांठ पर ‘राइड टू मेयो 150 किमी’ साइकिल रैली का भव्य आगाज
Ananya soch: Grand launch of 'Ride to Mayo 150 km' cycle rally on the 150th anniversary of Mayo College
अनन्य सोच। मेयो कॉलेज, अजमेर की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मेयो साइक्लिंग नेटवर्क द्वारा आयोजित विशेष साइकिल रैली “राइड टू मेयो 150 किमी” को राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सिटी पैलेस के सर्वतोभद्र चौक से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस रैली में मेयो के 20 एलुमनाई सदस्यों ने भाग लिया, जिसका नेतृत्व पूर्व छात्र मोमो सिंह ने किया। लेफ्टिनेंट जनरल आलोक क्लेर (सेवानिवृत्त) भी इस प्रेरणादायी आयोजन का हिस्सा बने.
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मेयो कॉलेज को 150 वर्षों की उत्कृष्ट एवं गौरवशाली यात्रा पर बधाई देते हुए कहा कि संस्थान ने शिक्षा, संस्कृति और नेतृत्व के क्षेत्र में देश-प्रदेश को अनगिनत प्रतिभाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि मेयो कॉलेज न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रतीक है, बल्कि खेल, स्वास्थ्य, फिटनेस और सांस्कृतिक मूल्यों को आगे बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि उनके परिवार के सदस्य भी इस प्रतिष्ठित संस्थान के पूर्व छात्र रहे हैं, जो उनके लिए गर्व का विषय है.
मेयो साइक्लिंग नेटवर्क अब तक भारत के 33 शहरों और कई देशों में ऐसी प्रेरक साइकिल रैलियों का सफल आयोजन कर चुका है. जयपुर में आयोजित इस विशेष राइड में मेयो कॉलेज एलुमनाई एसोसिएशन, जयपुर चैप्टर के अध्यक्ष जगदीप सिंह, मेयो 150 इयर्स सेलिब्रेशन कार्यक्रम के संयोजक हरीश भार्गव, ग्लोबल सिटी राइड “लाइफ़-साइकिल” के संयोजक स्वराज सिंघी सहित कई पूर्व छात्र उपस्थित रहे.