Khamma Ghani Jaipur Film Festival 2025: क्रिएटिविटी, सिनेमा और युवा प्रतिभा का उत्सव

Khamma Ghani Jaipur Film Festival 2025: क्रिएटिविटी, सिनेमा और युवा प्रतिभा का उत्सव

Ananya soch: Khamma Ghani Jaipur Film Festival 2025

अनन्य सोच। Khamma Ghani Jaipur Film Festival 2025: ‘खम्मा घणी जयपुर फिल्म फेस्टिवल’ का तीसरा संस्करण 1 और 2 दिसंबर 2025 को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के मिनी ऑडिटोरियम–2 में आयोजित किया जाएगा. जयपुर के फिल्म प्रोडक्शन हाउस निर्जीत एंटरटेन्मेंट्स की यह रचनात्मक पहल फिल्म निर्माण की कला को नई ऊँचाइयों पर ले जाने का प्रयास है. फेस्टिवल का उद्देश्य युवा पीढ़ी को सिनेमा से जोड़ना और उन्हें फिल्म मेकिंग की बारीकियों से रूबरू कराना है. 

दो दिवसीय JFF Universe के तहत नवीन शर्मा और मौलश्री द्वारा निर्देशित 18 शॉर्ट फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी, जिन्हें 17 स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और एनजीओ के बच्चों की सहभागिता से तैयार किया गया है. इन फिल्मों में 150 से अधिक बच्चों ने अभिनेता और युवा फिल्ममेकर के रूप में काम किया है, जो इस आयोजन की सबसे बड़ी विशेषता है. 

फेस्टिवल में इससे आगे बढ़ते हुए देश और विदेश के प्रोफेशनल फिल्ममेकर्स द्वारा निर्देशित 20 से अधिक शॉर्ट फिल्में और डॉक्यूमेंट्रीज़ भी प्रदर्शित की जाएंगी. दर्शकों को सिनेमा के विविध रूपों से जोड़ने के लिए इंटरैक्टिव और अनुभव आधारित सेशंस भी आयोजित किए जाएंगे, जिनमें फिल्म निर्माण की तकनीक, कहानी कहने की कला और क्रिएटिव प्रोसेस पर चर्चा होगी. 

कार्यक्रम के अंत में फिल्म प्रतियोगिता आयोजित होगी, जिसमें बेस्ट स्टूडेंट, बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर और बेस्ट डायरेक्टर जैसी श्रेणियों में नॉमिनेशन दिए जाएंगे

इस फेस्टिवल का मूल संदेश स्पष्ट है—अब हर घर में फिल्म बनेगी, और जयपुर के युवा अपनी कहानियों को बड़े पर्दे पर उतारने के लिए और अधिक प्रेरित होंगे.