31 विशिष्ट प्रतिभाओं को शाइनिंग स्टार अवॉर्ड से किया गया सम्मानित
जीवन जागृति फाउंडेशन का प्रेरणादायी आयोजन
Ananya soch
अनन्य सोच। समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली देश की 31 विशिष्ट प्रतिभाओं को ख्यातनाम जीवन जागृति फाउंडेशन द्वारा शाइनिंग स्टार अवॉर्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया. यह गरिमामय समारोह समाज के प्रति समर्पित व्यक्तित्वों के योगदान को सम्मान देने और अन्य लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया.
कार्यक्रम में फाउंडेशन की चेयरपर्सन राधा सैनी एवं शंकर सैनी ने कहा कि जो प्रतिभाएं अपने कार्यों से न केवल समाज में सकारात्मक बदलाव लाती हैं, बल्कि देश की सीमाओं से परे अपनी पहचान बनाती हैं, उन्हें सम्मानित करना फाउंडेशन का दायित्व है. उन्होंने बताया कि यह सम्मान प्रतिवर्ष ऐसे ही समाजसेवियों को प्रदान किया जाता है, ताकि वे निरंतर जनसेवा के लिए प्रेरित रहें.
समारोह के मुख्य अतिथि सर्वेश माथुर रहे, जबकि विशेष अतिथि के रूप में भाजपा नेता ओम प्रकाश शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कुटुम हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. आवेश सैनी, डॉ. मेघा शर्मा, रेणु जिंदल, किशोर कुमार टक, बादल मित्तल, पूजा मित्तल, ज्योत्सना चौहान, बिना भी जैन, डॉ. बरखा गोयल, सारिका कुमात, होम शेफ एवं फूड ब्लॉगर राजेंद्र मोदी, डॉ. गोविंद मुद्गल, निशा पुरोहित, दीपिका जोशी, कल्पना शर्मा सहित कुल 31 समाजसेवियों को शाइनिंग स्टार अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
मुख्य अतिथि सर्वेश माथुर ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और युवा पीढ़ी को समाजसेवा की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है. कार्यक्रम के अंत में सभी सम्मानित प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान किए गए.
समारोह का वातावरण उत्साह और प्रेरणा से भरा रहा, जहां समाज के लिए समर्पित व्यक्तित्वों का सम्मान पूरे गरिमामय ढंग से किया गया.