रघुवीर बिश्नोई बने मिस्टर राजस्थान 2025

जोधपुर के मॉडल ने जीता खिताब, ग्लैमर और आत्मविश्वास का दिखा जलवा

रघुवीर बिश्नोई बने मिस्टर राजस्थान 2025

Ananya soch: Raghuveer Bishnoi became Mr. Rajasthan 2025

अनन्य सोच।  राजधानी जयपुर में रविवार को दी ट्रेड इंटरनेशनल होटल में ए इन्फिनिटी टेकओवर्स की ओर से आयोजित मिस्टर राजस्थान 2025 सीजन 4 का ग्रैंड फिनाले फैशन, ग्लैमर और टैलेंट से सराबोर रहा. राजस्थान के मेल पेजेंट में जोधपुर के रघुवीर बिश्नोई ने अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास और स्टाइल से बाज़ी मारते हुए विनिंग टाइटल अपने नाम किया. वहीं केयूर शर्मा फर्स्ट रनरअप, ज्योतेंद्र सिंह झाला सेकेंड रनरअप, प्रांजल सक्सेना थर्ड रनरअप और अनुराग ढाका फोर्थ रनरअप चुने गए. 

आयोजक अनूप चौधरी ने बताया कि यह पेजेंट राजस्थान के युवाओं को फैशन, ग्रूमिंग और पर्सनालिटी डेवलपमेंट के क्षेत्र में एक नया मंच प्रदान करता है. 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के 30 फाइनलिस्ट मॉडल्स का चयन राज्यभर से किया गया था. पिछले छह महीनों तक चले इस सफर में प्रतिभागियों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन ऑडिशन, इंटरव्यू, टैलेंट, फिटनेस और सेल्फ-स्टाइलिंग राउंड में अपनी योग्यता साबित की. 

ग्रैंड फिनाले में तीन शानदार फैशन राउंड्स के दौरान डिजाइनर्स के कलेक्शन्स को प्रदर्शित किया गया. मॉडल्स की स्टाइलिंग और मेकओवर का कार्य डैनीज यूनिसेक्स सैलून की टीम ने संभाला. 
फिनाले में जूरी सदस्य के रूप में मिस्टर राजस्थान 2024 करण राजपुरोहित और सेकेंड रनरअप 2024 वशिष्ठ गहलोत मौजूद रहे.