जियो पेमेंट्स बैंक करेगा स्मार्ट टोलिंग की शुरुआत, खत्म होंगी लंबी कतारें

जियो पेमेंट्स बैंक करेगा स्मार्ट टोलिंग की शुरुआत, खत्म होंगी लंबी कतारें

Ananya soch: Jio Payments Bank to launch smart tolling, ending long queues

अनन्य सोच। दिल्ली–जयपुर हाईवे पर सफर करने वालों के लिए राहत भरी खबर है. Jio Payments Bank को Indian Highways Management Company Limited (IHMCL) द्वारा शाहजहांपुर और मनोहरपुरा टोल प्लाज़ा का अनुबंध मिला है. यहां जल्द ही Advanced Electronic Toll Collection System यानि Multi-Lane Free Flow (MLFF) तकनीक लागू की जाएगी. 

इस अत्याधुनिक प्रणाली में वाहनों को toll plaza पर रुकना या किसी विशेष लेन में जाना नहीं होगा. radio frequency identification (RFID), Automatic Number Plate Recognition (ANPR), Dedicated Short Range Communication and Global Navigation Satellite System जैसी तकनीक से वाहनों की पहचान कर स्वचालित रूप से टोल वसूला जाएगा. इससे ट्रैफ़िक जाम खत्म होंगे और हाईवे पर निर्बाध आवागमन सुनिश्चित होगा. 

Jio Payments Bank के एमडी एवं सीईओ विनोद ईश्वरन ने कहा, “हमारा उद्देश्य हर पेमेंट को डिजिटल बनाना और देश की ढांचागत सुविधाओं को स्मार्ट तकनीक से जोड़ना है.”

जियो पेमेंट्स बैंक, जो जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की सहायक कंपनी है, फिलहाल देशभर में 11 टोल प्लाज़ा का प्रबंधन कर रही है. अब दो नए प्रोजेक्ट मिलने के साथ यह भारत में डिजिटल टोलिंग के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहा है.