Aagaaz the Beginning: एग्जिबिशन 'आगाज द बिग्निंग' में विमन एंटरप्रेन्योर्स के प्रोडक्ट्स हुए डिस्प्ले 

Aagaaz the Beginning: विमंस को एमपावर करेगी जयपुर क्लब में 5 नवम्बर तक लगाई गई लाइफस्टाइल एग्जीबिशन, विजिटर्स को भाए इनोवेटिव डेकोर आइटम्स 

Aagaaz the Beginning: एग्जिबिशन 'आगाज द बिग्निंग' में विमन एंटरप्रेन्योर्स के प्रोडक्ट्स हुए डिस्प्ले 

Ananya soch: Aagaaz the Beginning

अनन्य सोच, जयपुर। Aagaaz the Beginning: ऑल विमन एसोसिएशन ऑफ राइजिंग एंटरप्रेन्योर्स (All Women Association of Rising Entrepreneurs) (अवेयर) की ओर से जैकब रोड़ स्थित जयपुर क्लब में शनिवार को दो दिवसीय लाइफस्टाइल एग्जीबिशन "आगाज़-द बिग्निंग" का आगाज हुआ.

चीफ गेस्ट के रूप में मौजूद एजुकेशनिस्ट अमित मेहरड़ा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के डिप्टी रीजनल हैड प्रमोद चौधरी, टैली से की-अकाउंट मैनेजर जय सिंह, माईसा क्रिएशंस की फाउंडर एंड सीईओ प्रियंका गर्ग ने भगवान गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एग्जीबिशन की शुरुआत की. इस अवसर पर अवेयर की चेयरपर्सन नीरजा पालीसेट्टी, को-चेयरपर्सन मीता माथुर, कोर टीम मेंबर मेघा अग्रवाल, मल्लिका माथुर, हेमलता मिश्रा और अवेयर नेटवर्क की अन्य मेंबर्स भी मौजूद रही.

अवेयर की चेयरपर्सन नीरजा पालीसेट्टी ने बताया कि आगाज़ एग्जिबिशन में दीपावली फेस्ट की डिमांड के अनुसार ही लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स डिस्पले किए गए हैं. एग्जिबिशन में 25 से अधिक स्टॉल्स पर विमन एंटरप्रेन्योर्स के फैशनेबल गारमेंट्स व एसेसरीज, होम डेकोर, फर्निशिंग, दिवाली पूजन सामग्री और अन्य लाइफस्टाइल आइटम्स शोकेस किया गया हैं। सूत्रकार क्रिएशंस की स्टॉल पर न्यूजपेपर से बुनाई कर तैयार इको फ्रेंडली हैंडबैग, वॉलपेपर और अन्य होम फर्निशिंग आइटम्स रखे गए हैं, वहीं चल शूज की स्टॉल पर फैशनेबल फुटवियर की रेंज शोकेस की गई है.

क्रोशे होम की स्टॉल पर हाथ से बनाए ऊनी वस्त्र, मैजिक कॉन्सेप्ट्स की स्टॉल पर परफ्यूम्ड कैंडल्स, अदोनिया और हिराया की स्टॉल पर आर्टिफिशियल ज्वैलरी, मेघा शर्मा की स्टॉल पर एस्ट्रो, वास्तु, रेकी और स्पिरिचुअल हीलिंग की जानकारी दी जा रही है. क्रिस्टल की स्टॉल पर वेलनेस प्रोडक्ट्स, को क्रिएट की स्टॉल पर री-यूज किए गए सेमी प्रिसियस स्टोन्स से बनी ज्वैलरी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. यहां यूनियन बैंक की स्टॉल पर आगंतुकों को विमेंस के लिए स्पेशल फाइनेंशियल स्कीम्स की जानकारी भी दी जा रही है.

इसके अलावा एग्जीबिशन में ऑन द स्पॉट पोट्रेट स्केच मेकिंग, टैरो कार्ड रीडिंग, फूड टेस्टिंग सहित अन्य वर्कशॉप भी लगाई गई हैं. मधु प्रयास की ओर से महिलाओं को सशक्त करने के लिए की जाने वाली गतिविधियों के बारे में भी बताया गया.