MansarovarAccident: नशे में रफ्तार का कहर, मानसरोवर में ऑडी कार ने मचाई तबाही. एक की मौत. दर्जनभर से अधिक घायल
Ananya soch: JaipurRoadAccident
अनन्य सोच। MansarovarAccident: जयपुर के मानसरोवर क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना सामने आई. पत्रकार कॉलोनी स्थित खरबास चौराहे के पास तेज रफ्तार ऑडी कार (AudiCarAccident) ने सड़क किनारे खड़े 15 से 20 ठेलों और रेहड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना भयावह था कि मौके पर अफरा तफरी मच गई और चीख पुकार सुनाई देने लगी.
इस दुर्घटना में जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं करीब 18 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है. घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद एस एम एस अस्पताल रैफर किया गया है. अन्य घायलों को जयपुरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऑडी कार चालक नशे (DrunkDriving) की हालत में था और तेज गति से वाहन चला रहा था. नियंत्रण खोने के बाद कार सीधे ठेलों और रेहड़ियों में जा घुसी. कई ठेले पलट गए और सड़क पर सामान बिखर गया.
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू कराया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वाहन चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया है.
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने (RajasthanNews) घटना पर गंभीर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को घायलों के समुचित और त्वरित उपचार के निर्देश दिए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है.