तेज रफ्तार थार का कहर! महिला क्रिकेटर ने बाइक–स्कूटी को मारी टक्कर, युवक की मौत—पुलिस ने की गिरफ्तारी

तेज रफ्तार थार का कहर! महिला क्रिकेटर ने बाइक–स्कूटी को मारी टक्कर, युवक की मौत—पुलिस ने की गिरफ्तारी

 Ananya soch: High-speed Thar wreaks havoc! Female cricketer hits bike and scooter, young man dies – police make arrests

अनन्य सोच। जयपुर में मंगलवार देर रात तेज रफ्तार लाल थार ने सड़क पर कोहराम मचा दिया. विधानसभा से कुछ ही दूरी पर रात करीब 10:15 बजे लगातार दो बाइक और एक इलेक्ट्रिक स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसा इतना जोरदार था कि स्कूटी सवार पारस व्यास (23) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी बुआ नंदिनी गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

ज्योतिनगर थाने से महज 700 मीटर दूर हुए इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें लाल थार को तेज रफ्तार में वाहनों को उछालते हुए गुजरते देखा जा सकता है. 

पुलिस ने थार को जब्त कर लिया है। जांच में पता चला कि यह गाड़ी प्रिया चौधरी के नाम रजिस्टर्ड है, जो खो नागोरियन, जगतपुरा की रहने वाली हैं। एसीपी ट्रैफिक साउथ अमीर अहमद ने बताया कि प्रिया के पति का कुछ समय पहले निधन हो गया था और उनकी एकमात्र बेटी भव्या चौधरी ही थार चला रही थी. 

शुरुआती जांच में खुलासा हुआ कि भव्या एक महिला क्रिकेटर हैं. हादसे के बाद वह थार मौके पर छोड़कर फरार हो गई थीं, लेकिन बुधवार को पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. 

पारस और उसकी बुआ विधानसभा की ओर जा रहे थे, तभी पीछे से आई तेज रफ्तार थार ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण पारस ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. 

जयपुर पुलिस अब हादसे की गहन जांच में जुटी है।