उदयपुर की शाही शादी में चमकी जयपुर की कला

सुनीता शेखावत की मीनाकारी ज्वैलरी बनी आकर्षण

उदयपुर की शाही शादी में चमकी जयपुर की कला

 Ananya soch: Jaipur's art shines at Udaipur's royal wedding

अनन्य सोच। उदयपुर में हाल ही में संपन्न हुई अमेरिकी उद्योगपति राजू मंटेना की बेटी की शाही शादी में जयपुर की सुप्रसिद्ध ज्वेलरी डिजाइनर सुनीता शेखावत की अनूठी मीनाकारी कृतियों ने सभी का ध्यान खींचा. समारोह में मंटेना परिवार ने हाउस ऑफ सुनीता शेखावत द्वारा डिजाइन किए गए ‘सरपेच’, ‘तुर्रा’, ‘जिघा’, ‘बर्ड पेंडेंट’ और कई अन्य विरासत-प्रेरित पीस पहनकर आयोजन की भव्यता को और निखार दिया. 

सुनीता शेखावत ने कहा कि परिवार द्वारा उनके क्रिएशन्स को पहनना गर्व का क्षण है. उन्होंने जयपुर की ज्वैलरी को विश्वस्तरीय पहचान मिलने को शहर के लिए गौरव बताया। उनके द्वारा पुनर्जीवित किए गए ये सभी डिजाइन भारतीय राजसी परंपरा, शिल्पकला और हैंडक्राफ्टेड हेरिटेज की अनमोल विरासत को दर्शाते हैं. 

राजसी परंपराओं से प्रेरित ‘तुर्रा’ में सेमी-प्रेशियस स्टोन्स, मोती और ‘रोंडे बॉसे’ मीनाकारी की अद्भुत बारीकियाँ हैं। इसी तरह 18वीं शताब्दी की कला से प्रेरित ‘जिघा’—सफायर, रूबी, एमरल्ड और उत्कृष्ट मीनाकारी से सजा—शिल्पकला का अनोखा उदाहरण है. ‘सरपेच’ और ‘बर्ड पेंडेंट’ भी डेक्कन की शाही कला और कालातीत सौंदर्य को जीवंत करते हैं. 

मंटेना परिवार द्वारा चुने गए ये कृतियाँ न केवल भारतीय हस्तकला और जयपुर की मीनाकारी की प्रतिष्ठा बढ़ाती हैं, बल्कि वैश्विक मंच पर सुनीता शेखावत की उत्कृष्टता को भी स्थापित करती हैं. उल्लेखनीय है कि इससे पहले वे नीता अंबानी के लिए ‘पद्मप्रिया कलेक्शन’ और मीनाकारी के ‘कलेक्टिबल बॉक्स’ भी डिजाइन कर चुकी हैं, जो प्रतिष्ठित समारोहों में विशेष आकर्षण बने.