नुक्कड़ नाटक से सड़क सुरक्षा का सशक्त संदेश
गोल्डन ऑवर में घायल को अस्पताल पहुंचाने से बच सकती है अनमोल जान
Ananya soch
अनन्य सोच। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत प्रादेशिक परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की ओर से शहर में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस क्रम में कला सागर सेवा संस्था के कलाकारों ने जयपुर के विभिन्न क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा को लेकर आमजन को जागरूक किया. नाटकों के जरिए यह प्रभावी संदेश दिया गया कि सड़क दुर्घटना के बाद घायल को गोल्डन ऑवर में अस्पताल पहुंचाने से उसकी जान बचाई जा सकती है.
सड़क के कायदे से चलोगे तो फायदे में रहोगे
नुक्कड़ नाटकों में कलाकारों ने बताया कि दुर्घटना के बाद समय पर मदद करने वाला व्यक्ति गुड सेमेरिटन बनता है और उसे सम्मान व कानूनी सुरक्षा भी मिलती है. संस्था की सचिव स्वराला किराड़ ने बताया कि लोहामंडी हरमाड़ा, एक नंबर रोड सीकर रोड, भवानी निकेतन कॉलेज और सीकर रोड हरमाड़ा सहित कई स्थानों पर नुक्कड़ नाटक मंचित किए गए. इन प्रस्तुतियों के माध्यम से सैकड़ों नागरिकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई.
यातायात नियमों का पालन जरूरी
कार्यक्रम के दौरान परिवहन निरीक्षक दिनेश सिंह ने कहा कि सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करना सभी की जिम्मेदारी है. नियमों की अनदेखी करने से जन और धन दोनों की हानि हो सकती है. उन्होंने दुपहिया वाहन चालकों से हेलमेट और चौपहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट का नियमित उपयोग करने की अपील की.
नुक्कड़ नाटक में नितेश वर्मा, स्वराला किरार, ऋषभ गौतम, कृष्ण भार्गव, अनिल बैरवा और रोहन सिंह ने प्रभावशाली अभिनय किया.