Visharad degree ceremony: संगीत आश्रम संस्थान का विशारद उपाधि समारोह 1 जून को
 
                                Ananya soch: Visharad degree ceremony
अनन्य सोच। Visharad degree ceremony: शास्त्रीनगर स्थित संगीत आश्रम संस्थान की ओर से शनिवार को शाम 4.30 बजे विशारद उपाधि समारोह होगा. समारोह में संगीत की तीनों विधाओं के विद्यार्थियों को विशारद उपाधि प्रदान की जाएगी. संस्थान सचिव अमित अनुपम ने बताया कि आरपीए रोड, शास्त्रीनगर स्थित एआरजी ऑडिटोरियम में होने वाले इस समारोह के दौरान सालाना जलसा भी होगा, जिसमें संगीत के अनेक विद्यार्थी शास्त्रीय गायन, नृत्य और वाद्य वादन के सबक को साकार करेंगे.
 
                         ananya
                                    ananya                                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
            