SMS Trauma Centre incident: एसएमएस ट्रॉमा सेंटर में भीषण आग, 7 मरीजों की अब तक मौत, आंकडा और बढ़ने की संभावना, कई मरीजों को सुरक्षित निकाले गए

जयपुर के एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लगने से अब तक सात मरीजों की मौत हो गई. हादसा न्यूरो आईसीयू में रात 11:15 बजे हुआ। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने मौके का दौरा कर राहत कार्यों के निर्देश दिए.

SMS Trauma Centre incident: एसएमएस ट्रॉमा सेंटर में भीषण आग, 7 मरीजों की अब तक मौत, आंकडा और बढ़ने की संभावना, कई मरीजों को सुरक्षित निकाले गए

Ananya soch: SMS Trauma Centre incident

अनन्य सोच।  जयपुर के SMS hospital के Trauma Centre में रविवार देर रात भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. देर रात करीब 11:50 बजे आईसीयू के स्टोर रूम में शॉर्ट सर्किट से आग भड़क उठी, जिससे आईसीयू में धुआं फैल गया. मिली जानकारी के अनुसार अब तक दम घुटने से सवाई माधोपुर निवासी की मौत हो गई, जबकि 10 या इससे अधिक मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया. परिजनों ने तुरंत नर्सिंग स्टाफ को आग लगने की सूचना दी, लेकिन शुरुआती लापरवाही के कारण स्थिति बिगड़ती चली गई. धुआं फैलते ही लोग अपने मरीजों को लेकर खुद ही बाहर निकलने लगे. राहत एवं बचाव दल ने तत्परता दिखाते हुए महज 35 मिनट में 125 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला। इनमें से 10 मरीजों को खिड़की तोड़कर बाहर लाया गया. 

दमकल विभाग के वाहनों ने मोर्चा संभालते हुए आग पर काबू पाया. एहतियातन पूरे ट्रॉमा सेंटर की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई और मरीजों को अन्य यूनिटों में शिफ्ट कर दिया गया. घटना के चलते टोंक रोड पर अस्थायी रूप से ट्रैफिक डायवर्ट करना पड़ा, क्योंकि बड़ी संख्या में मरीज और परिजन सड़कों पर आ गए थे. 

एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सभी मरीजों को सुरक्षित रूप से अन्य वार्डों में शिफ्ट कर दिया गया है और अस्पताल प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है.