talk show Batiyan Ki Gali: ग़ज़ल की रूह तक पहुंचना है असली संगीत – मोहम्मद वकील
युवा कथक नर्तक चेतन जबड़ा को मिला सीज़न का पहला ‘युवा कर्मठ’ सम्मान

Ananya soch: The fourth season of the talk show Batiyan Ki Gali
अनन्य सोच। talk show Batiyan Ki Gali: चर्चित शो "बतियन की गली" का चौथा सीज़न रविवार को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर स्थित टी ट्रेडिशन कैफे में शुरु हुआ. पहले एपिसोड में सारेगामा मेगा विनर और प्रसिद्ध ग़ज़ल गायक मोहम्मद वकील ने अपने संगीत जीवन की अनकही कहानियां साझा कीं और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
क्यूरियो और राजस्थान फोरम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शो की मेज़बानी सुप्रसिद्ध आर.जे और युवा बिस्मिल्लाह खान अवार्डी प्रियदर्शिनी मिश्रा ने की. उन्होंने मोहम्मद वकील के म्यूजिकल जर्नी के रोचक पलों को जीवंत करते हुए दर्शकों को कलाकार की दुनिया से रूबरू कराया.
"ग़ज़ल गायक को शायरी की समझ होनी चाहिए"
वकील ने कहा, “ग़ज़ल में शायर मित्रों में ऐसी बातें कहता है जो बहुत बड़ी होती हैं. अल्फ़ाज़ याद रखना और उन पर काम करना जरूरी है, लेकिन शायरी की असली समझ पाने के लिए शायरों के साथ बैठना बहुत जरूरी है. केवल तभी आप महसूस कर पाएंगे कि शायर ने किस भावना के साथ लिखा है.”
"शाहरुख खान की संजीदगी ने दी मुझे प्रेरणा"
उन्होंने बॉलीवुड और कलाकारों की प्रतिबद्धता पर भी अपनी राय साझा की. वकील ने कहा, “ऐसे तो सभी अच्छा काम करते हैं, लेकिन शाहरुख खान जितनी संजीदगी और परफेक्शन के साथ काम करते हैं, वह अलग है यदि मुझे कभी किसी के लिए प्लेबैक करना पड़े, तो मेरी पहली पसंद शाहरुख खान होंगे.”
"हमारा संगीत हमारी रूह तक पहुंचता है"
वकील ने भारतीय और पाश्चात्य संगीत की तुलना करते हुए कहा, “हमारा इंडियन क्लासिकल म्यूजिक बहुत ही सोलफुल है. इसे सुनकर सुकून मिलता है, जबकि पाश्चात्य संगीत अच्छा है, लेकिन सुनकर थकान महसूस होती है हमारे उस्तादों का यह दायित्व बनता है कि वे युवाओं को जोड़ें और उन्हें प्रशिक्षण दें. सरकार को भी अकादमी खोलनी चाहिए, ताकि युवाओं को भारतीय संगीत की ओर आकर्षित किया जा सके.”
जबड़ा को युवा कर्मठ सम्मान
इस मौके पर पंडित राजकुमार जबड़ा के पुत्र और शिष्य कथक नर्तक चेतन जबड़ा को इस सीज़न का पहला "युवा कर्मठ" सम्मान प्रदान किया गया. यह अवार्ड राजस्थान फोरम के सदस्य पद्मश्री शाकिर अली, पद्मश्री तिलक गीताई और संजय कौशिक ने संयुक्त रूप से दिया.
आने वाले एपिसोड और भविष्य
शो के कनवीनर डॉ. कपिल शर्मा ने बताया कि चौथे सीज़न की कुल पांच कड़ियां होंगी. इसमें रंगमंच, नृत्य, चित्रकला, मूर्तिकला और फिल्म जगत से जुड़े कलाकारों के सफरनामे प्रस्तुत किए जाएंगे.