जयपुर में बदला मौसम का मिजाज, तेज बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी

Ananya soch: Weather changes in Jaipur, heavy rain and hailstorm alert issued
अनन्य सोच। Rajasthan Heavy Rain Hailstorm Alert: राजधानी जयपुर सहित राजस्थान के कई जिलों में सोमवार को मौसम ने करवट ली. जयपुर में इस दौरान तेज बारिश के साथ मेघगर्जन घटना हुई. मौसम विभाग (IMD) ने 29 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए तेज बारिश, ओलावृष्टि और तेज रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी दी है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य में 6 से 8 अक्टूबर तक बारिश का दौर जारी रह सकता है.
Rajasthan Rain Update:
पिछले 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई. चित्तौड़गढ़ व हनुमानगढ़ कुछ हिस्सों में अच्छी वर्षा रिकॉर्ड की गई.
मौसम विभाग ने आज जयपुर, अजमेर, भरतपुर, जोधपुर और उदयपुर संभागों के कई इलाकों में मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई है. वहीं, शेखावाटी क्षेत्र (सीकर, चूरू, झुंझुनूं) में भारी बारिश और ओलों के गिरने की आशंका है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले दो दिनों तक राज्य में ठंडी हवाओं और उमस भरे मौसम से राहत बनी रहेगी. लोगों को घरों से निकलते समय छाता या रेनकोट साथ रखने की सलाह दी गई है.