World Mental Health Day 2025: मानसिक स्वास्थ्य: आपदाओं में सहायता की अनिवार्यता पर वैश्विक एकजुटता

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2025 पर “आपातकाल और आपदाओं में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच” थीम के तहत जागरूकता अभियान

World Mental Health Day 2025: मानसिक स्वास्थ्य: आपदाओं में सहायता की अनिवार्यता पर वैश्विक एकजुटता

Ananya soch: World Mental Health Day 2025

अनन्य सोच। World Mental Health Day 2025 news: World Mental Health Day 2025 10 अक्टुबर को पूरे विश्व भर में मनाया जाएगा, जिसकी इस वर्ष का थीम “आपातकाल और आपदाओं में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच” (Access to Services – Mental Health in Catastrophes and Emergencies) है. 

World health organisation (WHO) और World Federation for Mental Health (WFMH) के अनुसार, वैश्विक स्तर पर हर पांच में से एक व्यक्ति मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहा है, और संकट की स्थितियों में यह संख्या और बढ़ जाती है. विशेषज्ञों का मानना है कि आपदाओं के दौरान भय, तनाव और अवसाद जैसी प्रतिक्रियाएं सामान्य हैं, लेकिन समय पर सहयोग न मिलने पर ये गंभीर विकारों का रूप ले सकती हैं. भारत में इस दिवस को National Health Mission (NHM) और विभिन्न एनजीओ के सहयोग से मनाया जा रहा है. दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में ‘टी एंड टॉक’ सत्र आयोजित किए जा रहे हैं, जहां लोग खुलकर अपनी भावनाएं साझा कर रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “मानसिक स्वास्थ्य एक मौलिक अधिकार है और आपातकाल में सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है.”