स्थापना दिवस समारोह में राष्ट्रीय एकता का संदेश

राज्यपाल बागडे ने चार राज्यों के लोगों को दी बधाई

स्थापना दिवस समारोह में राष्ट्रीय एकता का संदेश

 Ananya soch

अनन्य सोच। लोकभवन में मंगलवार को उत्तराखंड, झारखंड, असम और नागालैंड का स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया. राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे ने समारोह में उपस्थित चारों राज्यों के निवासियों से संवाद करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी. 

राज्यपाल बागडे ने कहा कि राजस्थान की धरती आत्मीयता, भक्ति और अध्यात्म की परंपरा से परिपूर्ण है, इसलिए यहां सभी संस्कृतियों का आदर होता है। उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों के नागरिक अपने-अपने प्रदेशों के विकास के साथ राजस्थान की प्रगति में भी योगदान दें. राज्यपाल ने ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की अवधारणा को साकार रूप देने हेतु लोकभवन में स्थापना दिवस मनाने की पहल को महत्वपूर्ण बताया. 

उन्होंने कहा कि भाषा, रीति-रिवाज और खान-पान में भिन्नता होने के बाद भी हम सब दिल से भारतीय हैं. राज्यपाल ने उत्तराखंड को देवभूमि बताते हुए तीर्थ परंपरा की शुरुआत का उल्लेख किया. झारखंड की खनिज संपदा और स्वतंत्रता आंदोलन में बिरसा मुंडा के योगदान को भी याद किया. 

असम को पूर्वोत्तर का प्रवेश द्वार बताते हुए उन्होंने ब्रह्मपुत्र और कामाख्या शक्तिपीठ का महत्व साझा किया. नागालैंड के जनजातीय जीवन और प्रकृति से जुड़ी परंपराओं की विशेष रूप से प्रशंसा की. समारोह में राज्यपाल के सचिव डॉ. पृथ्वी सहित विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.