राजस्थान में जियो का दबदबा कायम – 2.70 करोड़ उपभोक्ताओं के साथ नंबर-1, अक्टूबर में जोड़े 1.16 लाख नए ग्राहक
Ananya soch: Jio maintains dominance in Rajasthan – No. 1 with 27 million subscribers, adds 116,000 new customers in October
अनन्य सोच। रिलायंस जियो ने राजस्थान के टेलीकॉम बाजार में एक बार फिर अपना मजबूत नेतृत्व साबित किया है. अत्याधुनिक 5जी नेटवर्क के विस्तार और बेहतर सेवाओं के कारण जियो ने अक्टूबर 2025 में 1,16,053 नए मोबाइल उपभोक्ता जोड़कर राज्य में अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है. ट्राई (टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, जियो के वायरलेस ग्राहकों की कुल संख्या बढ़कर 2.70 करोड़ हो गई है, जिससे वह राज्य का नंबर-1 ऑपरेटर बना हुआ है.
अन्य ऑपरेटरों की बात करें तो अक्टूबर माह में बीएसएनएल ने 11,518 और एयरटेल ने 57,469 नए उपभोक्ता जोड़ने में सफलता पाई. वहीं वोडाफोन आइडिया को भारी नुकसान झेलना पड़ा और उसने 1,12,527 उपभोक्ता खो दिए. इस अवधि में राजस्थान का कुल वायरलेस उपभोक्ता आधार बढ़कर 6.46 करोड़ पर पहुंच गया.
वायरलाइन और फिक्स्ड वायरलेस सेवाओं में भी जियो ने अपना वर्चस्व पहले की तरह कायम रखा है. इस सेग्मेंट में जियो के उपभोक्ताओं की संख्या 11.77 लाख तक पहुंच चुकी है, जो एयरटेल के 5.02 लाख और वोडाफोन के मात्र 10,215 ग्राहकों की तुलना में कई गुना अधिक है. राज्य में कुल वायरलाइन और फिक्स्ड वायरलेस उपयोगकर्ताओं की संख्या भी बढ़कर 20.73 लाख के पार पहुंच गई है.
इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि बेहतर नेटवर्क, विस्तृत सेवा रेंज और उपभोक्ता-केन्द्रित नीति के दम पर जियो राजस्थान में वायरलेस और वायरलाइन—दोनों ही श्रेणियों में सबसे अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता के रूप में अपनी मजबूत स्थिति बनाए हुए है.