अंजू कुमावत सम्मानित

Ananya soch
अनन्य सोच। जयपुर की अंजू कुमावत को दिल्ली में हुए एक अवार्ड शो में पेंटिंग नेशनल अवार्ड सम्मानित किया गया. अंजु को ये अवार्ड बॉलीवुड एक्टर गुलशन कुमार ने दिया. अंजु ने ये अवार्ड पाकर पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया. गौरतलब है कि अंजु अपनी पेंटिंग कला का परिचय कई बड़े मंचों पर कर चुकी है.