आशा अग्रवाल ने लगाए घर में पौधें, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
 
                                अनन्य सोच। अनन्य सोच सेवा संस्थान की ओर से पेड़ पौधे है जरूरी थीम पर 15 जुलाई से चल रहे एक महीने के पौधरोपण अभियान के तहत अभियान में सहभागिता निभाते हुए मालवीय नगर निवासी आशा अग्रवाल ने भी विभिन्न तरह के पौधें लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.गौरतलव है कि अब तक इस मुहिम में छोटे से लेकर बड़ों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है.

 
                         ananya
                                    ananya                                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
            