श्रीजड़खोर गोधाम में भव्य गो-आराधन महोत्सव का आगाज

Ananya soch: Grand Cow Worship Festival begins at Shri Jadkhor Godham
अनन्य सोच। Cow Worship Festival: Shri Jadkhor Godham राजस्थान में नवरात्र के पावन अवसर पर श्रीकृष्ण-बलराम गो-आराधन महोत्सव का शुभारंभ हुआ. इस आयोजन की अगुवाई वृंदावनधाम के मलूकपीठाधीश्वर व रैवासा धाम के श्री अग्रपीठाधीश्वर स्वामी श्री राजेन्द्र दास जी महाराज कर रहे हैं.
देशभर से पधारे संत-महापुरुषों और विद्वानों ने गोसंरक्षण व संवर्धन पर मंथन किया। इसमें श्री रमेश बाबा जी, जगद्गुरु श्री सुतीलक्षण दास जी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज, परमपूज्य श्री अनंतदास जी महाराज सहित अनेक संत शामिल हुए.
आयोजन 1 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें श्री सुरभि सहस्त्रचण्डी यज्ञ, अखंड कीर्तन, भजन संध्या और श्रीमद्भागवत कथा का वाचन होगा. उद्घाटन अवसर पर राजस्थान के मंत्री जोराराम कुमावत और जवाहर सिंह बेढम ने उपस्थिति दर्ज कराते हुए गोसेवा को समाज व संस्कृति की धुरी बताया और गोधाम के कार्यों की सराहना की.