जयपुर की निधि सक्सेना को बैंकॉक फिल्म फेस्टिवल में मिला ‘न्यू वॉइसेज अवार्ड’

Ananya soch: Jaipur girl Nidhi Saxena receives the 'New Voices Award' at the Bangkok Film Festival
अनन्य सोच। 'New Voices Award' at the Bangkok Film Festival: जयपुर की युवा फिल्ममेकर निधि सक्सेना (Nidhi Saxena, a young filmmaker from Jaipur) की फिल्म ‘सीक्रेट ऑफ ए माउंटेन सर्पेंट’ (The film 'Secret of a Mountain Serpent') ने Bangkok Film Festival में प्रतिष्ठित ‘New Voices Award’ जीता है. निधि को ट्रॉफी के साथ 10 हजार यूएस डॉलर की पुरस्कार राशि मिली. यह फिल्म हाल ही में वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Venice International Film Festival) में अपने वर्ल्ड प्रीमियर के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराही जा रही है. फिल्म का इंडिया प्रीमियर इस महीने धर्मशाला इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगा। आदिल हुसैन, पुष्पेंद्र सिंह, त्रिमाला अधिकारी और रिचा मीणा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। निधि ने कहा कि जब दुनिया युद्ध की बात कर रही है, तब हमारी फिल्म प्रेम की बात करती है। यह अवार्ड एक्सपेरिमेंटल सिनेमा में मेरे विश्वास को और मजबूत करता है। फिल्म का निर्माण फॉरेस्ट फ्लावर फिल्म्स ने किया है और निर्माता कान विजेता फिल्ममेकर विमुक्ति जयसुंदरा हैं। यह जयपुर के लिए गर्व का क्षण है।