Miss Ocean World: फैशन, ग्लैमर और कल्चर का अनोखा संगम जयपुर में

Ananya soch: Miss Ocean World
अनन्य सोच। Miss Ocean World news: पिंक सिटी इन दिनों फैशन और ग्लैमर से सराबोर है. Miss Ocean World 2025 के फिनाले वीक की शुरुआत ग्रासफील्ड वैली, जयपुर में भव्य अंदाज़ में हुई. इस अंतरराष्ट्रीय ब्यूटी पेजेंट में 20 देशों की सुंदरियों ने शिरकत की, जिनका स्वागत वेलकम सेरेमनी और सेश सेरेमनी के साथ हुआ.
फ्यूजन ग्रुप के डायरेक्टर व आयोजक योगेश मिश्रा और निमिषा मिश्रा ने बताया कि ग्रैंड फिनाले 24 अगस्त को ग्रासफील्ड वैली, दिल्ली रोड, जयपुर में आयोजित होगा. पहले दिन की शुरुआत ग्लैमर से भरपूर सेश सेरेमनी से हुई. दूसरे दिन इवेंट में फोटोजेनिक राउंड और इवनिंग गाउन राउंड के जरिये कंटेस्टेंट्स अपनी खूबसूरती और व्यक्तित्व का प्रदर्शन करेंगी. तीसरे दिन प्रतिभागियों को जयपुर सिटी टुअर कराया जाएगा, जहां वे शहर के विरासत स्थलों, संस्कृति, खान-पान और लोक जीवन से रूबरू होंगी.
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में यूनाइटेड किंगडम, जापान, तुर्की, इथोपिया, साउथ सूडान, घाना, अल्बानिया, जिम्बाब्वे, पोलैंड, ताजिकिस्तान, अफगानिस्तान, इंडिया सहित 20 देशों की प्रतिभागी शामिल हैं.
ग्रासफील्ड वैली के फाउंडर सुनील बंसल व दिव्यांशी बंसल ने बताया कि मिस ओशियन वर्ल्ड 2024 की विनर लातविया की अलिसा मिस्कोवस्का भी जयपुर पहुंचेंगी और क्राउन पासिंग सेरेमनी में हिस्सा लेंगी.
मिस ओशियन वर्ल्ड 2025 न सिर्फ एक फैशन इवेंट है, बल्कि यह टूरिज्म और कल्चरल एक्सचेंज एक्टिविटीज़ को बढ़ावा देने का भी महत्वपूर्ण मंच बन रहा है. पिंक सिटी अब 24 अगस्त को होने वाले ग्लैमरस ग्रैंड फिनाले का इंतजार कर रही है.