स्वतंत्रता दिवस पर राउंड टेबल इंडिया की अनोखी पहल, दिखा शिक्षा व समाज सेवा का संगम

Ananya soch: Round Table Indias
अनन्य सोच। Round Table India's news: स्वतंत्रता दिवस पर जहाँ देशभक्ति का माहौल पूरे देश में गूंजा, वहीं राउंड टेबल इंडिया के एरिया 12 ने इस अवसर को समाज सेवा के साथ जोड़कर विशेष बना दिया. जयपुर में आयोजित समारोह केवल ध्वजारोहण और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसे शिक्षा और सामाजिक उत्थान की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम के रूप में देखा गया.
राउंड टेबल इंडिया के सदस्यों ने आदर्श नगर, वैशाली नगर, मालवीय नगर और मानसरोवर सहित विभिन्न क्षेत्रों में सरकारी विद्यालयों में जाकर बच्चों के लिए नयी कक्षाओं का निर्माण कराया. इसके साथ ही उन्होंने किताबें, स्टेशनरी, स्कूल बैग, खेल सामग्री तथा फर्नीचर जैसी आवश्यक वस्तुएँ भेंट कीं. कुछ विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था हेतु आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया गया.
राउंड टेबल इंडिया का उद्देश्य केवल पर्व मनाना नहीं, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों के बच्चों के भविष्य को संवारने की दिशा में ठोस कदम उठाना है. राउंड टेबलर गौरव गुप्ता ने कहा कि “स्वतंत्रता का वास्तविक अर्थ केवल स्वतंत्र होना नहीं, बल्कि समाज को साथ लेकर आगे बढ़ना है.”
इस मौके पर अक्षय तोषनीवाल, राहुल शर्मा, विभोर अग्रवाल और निमिष अरोड़ा सहित बड़ी संख्या में राउंड टेबलर्स ने सक्रिय भागीदारी निभाई. उनके इस योगदान ने यह संदेश दिया कि राष्ट्रीय पर्व का उत्सव तभी सार्थक होता है जब उसमें सेवा, सहयोग और समाज के प्रति जिम्मेदारी का भाव भी शामिल हो.