28वीं जेके टायर एफएमएससीआई राष्ट्रीय रेसिंग चैम्पियनशिप में नए चैंपियंस का जलवा
Ananya soch: New Champions Unveiled at the 28th JK Tyre FMSCI National Racing Championship
अनन्य सोच। कारी मोटर स्पीडवे पर संपन्न हुई 28वीं जेके टायर एफएमएससीआई राष्ट्रीय रेसिंग चैम्पियनशिप रोमांच और जज़्बातों से भरपूर रही, जहाँ कई नए चैंपियन उभरकर सामने आए. LGB फॉर्मूला 4 कैटेगरी में एमस्पोर्ट के युवा ड्राइवर ध्रुव गोस्वामी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप पर कब्ज़ा किया. रिवर्स ग्रिड में 7वें स्थान से शुरुआत कर उन्होंने 20 लैप की रोमांचक फाइनल रेस में बढ़त हासिल की और दबदबे वाली जीत दर्ज की. अहूरा रेसिंग के मोनित कुमारन श्रीनिवासन को रूकी ऑफ द ईयर चुना गया.
इंडियन रेसिंग फेस्टिवल के तहत आयोजित FIA-प्रमाणित फॉर्मूला 4 इंडियन चैम्पियनशिप में दक्षिण अफ्रीका के लुविव साम्बुदला और केन्या के शेन चंदरिया ने दिन की दो रेसों में जीत दर्ज की. भारतीय ड्राइवर ईशान मादेश ने भी अंतिम क्षणों में ओवरटेक कर पोडियम फिनिश हासिल किया.
रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी कप में बेंगलुरु के अनीश शेट्टी ने प्रो कैटेगरी का खिताब जीतने के बाद फाइनल रेस भी अपने नाम की, जबकि एमेच्योर क्लास का खिताब पुडुचेरी के ब्रायन निकोलस को मिला.
नई सिंगल-मेक सीरीज़ जेके टायर लेविटास कप में बालाजी राजू ने रूकी ताज जीता और जय प्रशांत वेंकट जेंटलमैन कैटेगरी में चमके. जेके टायर नोविस कप में पोलाची के लोकिथलिंगेश रवि ने अंतिम रेस जीतकर खिताब अपने नाम किया.